Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

डिमांड ड्राफ्ट पर अब खऱीदने वाले के नाम का भी जिक्र होगा

भारतीय रिजर्व बैंक ने डिमांड ड्राफ्ट के नियमों में बदलाव किए हैं, जिन्हें जानना किसी भी व्यक्ति के लिए जरूरी है । केंद्रीय बैंक ने अब किसी भी डिमांड ड्राफ्ट पर बनवाने वाले के नाम भी उल्लेख करना अनिवार्य कर दिया है । बैंक की शाखा से डिमांड ड्राफ्ट की खरीद करने वाले का नाम भी डीडी के फ्रंट पर लिखा होगा । मौजूदा नियमों के मुताबिक डीडी में सिर्फ उस संस्था या व्यक्ति के नाम का ही जिक्र किया जाता है, जिसे भुगतान किया जाता है ।
आरबीआई की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है, डिमांड ड्राफ्ट की खऱीद करने वाले का नाम उजागर न होने के चलते पैदा होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है । डीडी जमा कराने वाले का नाम होने से इसका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए भी किया जा सकता है । इसके चलते अब आरबीआई ने फैसला लिया है कि डीडी के अगले हिस्से पर खरीददार के नाम का भी जिक्र किया जाए । डीडी के अलावा पे ऑर्डर और बैंकर्स चेक पर भी यह नियम लागू होगा । आरबीआई की ओर से दिया गया यह आदेश १५ सितंबर, २०१८ से लागू होगा ।

Related posts

થાઈલેન્ડની ટ્રીપ થઈ સસ્તી

aapnugujarat

જેફ બેઝોસની સંપત્તિ એક દિ’માં ૮૦,૦૦૦ કરોડ ઘટી

aapnugujarat

दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए पहली उड़ान शुरू करेगी एयर एशिया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1