Aapnu Gujarat
રમતગમત

अफगानिस्तान में राष्ट्रपति के बाद मैं सबसे लोकप्रिय : राशिद

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान ने आईपीएल के ११वें सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया और खुद को साबित किया । राशिद ने बताया कि जब दिग्गज सचिन तेंडुलकर ने उनकी तारीफ में ट्‌वीट किया तो वह काफी हैरान हो गए थे और १-२ घंटे तक सोचते रहे कि क्या जवाब दें । राशिद ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस १९ वर्षीय क्रिकेटर ने आईपीएल के ११वें सीजन में कुल २१ विकेट लिए । जब राशिद ने कोलकाता नाईटराइडर्स के खिलाफ क्वॉलिफायर-२ में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की, तो दुनिया भर के दिग्गजों ने उनकी सराहना की । गॉड ऑफ क्रिकेट के ट्‌वीट के बाद राशिद हैरान हो गए थे । राशिद ने कहा, जब मैं टीम बस में चढ़ रहा था, तब मेरे एक दोस्त ने मुझे उस ट्‌वीट सचिन के टि्‌वटर का स्क्रीनशॉट भेजा । मैं उसे देखकर काफी हैरान हो गया था । मैं १-२ घंटे तक सोच रहा था कि क्या जवाब दूं लेकिन फिर मैंने रिप्लाई दिया । उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पूरे अफगानिस्तान ने सचिन के ट्‌वीट को देखा होगा । सचिन सर अफगानिस्तान में काफी फेमस है और सभी यह देखकर हैरान थे कि उन्होंने मेरी इतनी तारीफ की है । उनके ऐसे बयान ही युवाओं को प्रेरणा देते है । राशिद खान की हर गतिविधि को उनके देश में लोग फॉलो करते है और अफगानिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा देने में उनका बड़ा योगदान माना जाता है । जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने देश में भारत के शीर्ष क्रिकेटरों जैसा सम्मान पाते हैं तो उन्होंने शर्माते हुए कहा, जितना मुझे पता है, अपने देश के राष्ट्रपति के बाद, हो सकता है में सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हूं ।

Related posts

इंडोनेशिया ओपन : पीवी सिंधू और श्रीकांत की जोड़ी पेश करेगी भारतीय चुनौती

aapnugujarat

आईपीएल में लगातार दो शतक धवन की बहुत बड़ी उपलब्धि : गंभीर

editor

‘सिक्सर किंग’ युवराज ने क्रिकेट को कहा अलविदा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1