Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

आईफोन यूज नहीं करते वॉरेन बफेट पर खरीदने को तैयार पूरी कंपनी

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट का जीवन बेहद ही दिलचस्प है । बर्कशर हैथवे के चेयरमैन बफेट खुद आईफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, लेकिन वह ऐपल में भारी निवेश कर रहे है और यहां तक कहा है कि वह इस कंपनी में १०० फीसदी हिस्सेदारी खरीदना चाहते है । वॉरेन बफेट व्यक्तिगत तौर पर टेक्नॉलजी से लगाव नहीं रखते है । उन्होंने पिछले साल बताया था कि वह स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते है । अकूत संपत्ति के मालिक और आज भी नोकिया का पुराना क्लिप फोन यूज करने वाले बफेट कहते हैं, मैं कोई भी चीज नहीं फेंकता, जब तक वह कम से कम २०-२५ साल पुराना ना हो जाए । बफेट ने सोमवार को सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें एक साथी ने आईफोन एक्स भेजा है, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया है । उन्होंने कहा, एक बहुत अच्छे साथी ने मुझे यह भेजा है, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया है । उन्होंने कहा, एक बहुत अच्छे साथी ने मुझे यह भेजा है । उसने इसके बारे में विस्तार से बताया भी है । मैं सोचता हूं कि उसने इस खयाल से लिखा कि वह ३ साल के एक बच्चे को लिख रहा है । उसने बहुत अच्छे शब्दों में बताया है कि इससे क्या करना है ।
यह मुझे काटेगा नहीं । मैं अपनी हिम्मत को बढ़ा रहा हूं और किसी दिन आगे बढूंगा । बर्कशर हैथवे के वॉइस चेयरमैन चाली मंगर के पास भी आईफोन नहीं है । जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आईफोन इस्तेमाल करते है तो उन्होंने भी ना में जवाब में दिया । इस साल के पहले तीन महीने में वॉरेन बफेट की अगुआई वाले बर्कशर हैथवे ने ऐपल इंक के ७.५ करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे है ।

Related posts

विदेशी मुद्रा भंडार 440 अरब डॉलर के नए उच्च स्तर के करीब

aapnugujarat

दूरसंचार मंत्री ने वोडाफोन को कहा – भारत के साथ अपनी मर्जी चलाने की कोशिश न करें

aapnugujarat

૨૦૨૨ સુધી ભારતમાં સ્માર્ટફોન યુઝર્સની સંખ્યા બમણી થશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1