Aapnu Gujarat
રમતગમત

कोहली ने कहा, धोनी से तेज कोई विकेटकिपर नहीं : विनोद राय

भारत के एक दिवसीय मैचो में आपने अकसर देखा होगा कि पूर्व कप्ताहन महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे से किस तरह गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को नियंत्रित करते हैं । कई बार ऐसा लगता ही नहीं कि धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है । कप्तान विराट कोहली भी जानते हैं कि धोनी खेल को कितना अच्छा परखते हैं इसलिए वह उनके फैसलों का सम्मान करते हैं । इन दोनों की जोड़ी टीम इंडिया के लिए अभी तक फायदेमंद रही है ।
प्रशाशकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय भी कोहली और धोनी के बीच तालमेल देखकर काफी खुश हैं । उन्होंने कहा, उनके बीच तालमेल कमाल का है । दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं । राय ने कहा कि धोनी को क्रिकेट की गहरी समझ है और कोहली इसका सम्मान करते हैं । उन्होंने कहा, धोनी की क्रिकेटीय ज्ञान की विराट बहुत इज्जत करते हैं तो खिलाड़ी के तौर पर विराट की उपलब्धियों का धोनी सम्मान करते हैं । विराट ने सीओए को कहा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में अभी कोई भी धोनी की जगह नहीं ले सकता । राय ने कहा, विराट को लगता है कि मौजूद समय में महेंद्र सिंह धोनी से तेज कोई विकेटकीपर नहीं है । साथ ही धोनी का इतने बर्षो का क्रिकेट अनुभव विराट के लिए अहम है । जहां तक यह बात है कि उनमें कितने वर्षो का क्रिकेट बचा है तो यह तो समय और उनका प्रदर्शन ही बताएगा । धोनी ने क्रिकेट से दिसंबर २०१४ में संन्यास ले लिया था । इसके बाद कोहली ने टीम की कमान संभाली थी । बाद में कोहली सीमित ओवरों में भी भारतीय टीम के कप्तान बने ।

Related posts

ભારતની આટલી આલોચના કરવાની જરૂર નથી, હજી બે ટેસ્ટ બાકી છે : ગાંગુલી

aapnugujarat

વર્લ્ડકપમાં ભારત-પાક. મેચને લઇ દુબઈ મિટિંગમાં ચર્ચા કરાશે

aapnugujarat

कपिल देव ने CAC के प्रमुख पद से दिया इस्तीफा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1