Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

भारत पर लगाया राजनयिकों, उनके परिवारों को तंग करने का आरोप

संघर्ष विराम उल्लंघन और आतंकवाद पर दुनिया को लगातार गुमराह करनेवाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा । संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे पर खरी-खोटी सुनने के बाद पाकिस्तान ने भारत पर नए आरोप लगाए हैं ।  पाक के मुताबिक भारत में मौजूद उसके राजनयिकों और उनके परिवार को परेशान किया जा रहै है । इतना ही नहीं पाकिस्तान ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर यह सब जारी रहा तो वे राजनयिकों के परिवार को भारत से वापस बुला लेंगे । पाकिस्तानी वेबसाइट डाॆन की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान ने इसकी जानकारी इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय उच्चायोग और दिल्ली में स्थित विदेश मंत्रालय को लिखित में दी है । शिकायत में कहा गया, पाकिस्तानी राजनयिकों और उनके परिवार का भारत में रहना मुश्किल होता जा रहा है, उनको लगातार परेशान किया जा रहा है ।
पाकिस्तान का आरोप है कि यह सब पिछले तीन-चार दिनों से शुरू हुआ । शिकायत के मुताबिक, पाकिस्तान डिप्टी हाई कमिशनर के बच्चों को स्कूल जाते वक्त बीच रास्ते में परेशान किया जाता है और एक सीनियर राजनयिक को भी उल्टा-सीधा बोला गया । आरोपों के मुताबिक, राजनयिकों की गाड़ियों को बेवजह रोका जाता है । पाकिस्तान के मुताबिक, उनके उच्चायोग में काम करने वाले भारतीयों को काम पर भी नहीं आने दिया जा रहा है । हालांकि, पाकिस्तान ने साफ तौर पर किसी शख्स या संगठन पर आरोप नहीं लगाए हैं । पाकिस्तान का भारत पर आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है । खुद संघर्ष विराम उल्लंघन करने के बाद वह भारत को इसके लिए जिम्मेदार बताता रहा हैं ।

Related posts

तेल टैंकरों पर हमले के बाद US-ईरान में तनाव बढ़ने से महंगा हुआ कच्चा तेल

aapnugujarat

Pakistan rejects 58 visa applications out of 282 sent by Sikh pilgrims

aapnugujarat

ભગવાન કૃષ્ણની ત્રણ મૂર્તિ લંડનના સ્વામિનારાયણ મંદિરમાંથી ચોરી થઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1