Aapnu Gujarat
ગુજરાત

७० वर्ष पुराने मकानों में पुलिस परिवार दहशत के तहत जीते : रिपोर्ट

चांदखेडा क्षेत्र में गुजरात हाउसिंग बोर्ड में स्थित चांदखेडा पुलिस लाइन में गत दिन सुबह में सीढी की दीवार टूटने पर पुलिस कर्मचारी की १४ वर्षीय पुत्री की उपचार के दौरान मौत हो गई थी जबकि पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल होने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वर्षों पुराने गुजरात हाउसिंग बोर्ड के मकानों में स्थित पुलिस लाइन में चांदखेडा पुलिस और उच्च पुलिस अधिकारियों ने देखभाल के बारे में कोई ध्यान नहीं देने पर यह दुर्घटना हुई है । ा पुलिस लाइन के कुछ मकान जर्जरित हालत में है और पुलिस परिवार दहशत के तहत जीते हैं । राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा हाल में कई नई पुलिस लाइन और नया पुलिस स्टेशन शुरू किया गया है, लेकिन शहर में अभी भी कई ऐसी पुलिस लाइन है, जहां कई परिवार दहशत के तहत जीवन बिता रहे हैं । चांदखेडा में गुजरात हाउसिंग बोर्ड के १०० मकान में पुलिस लाइन स्थित है । करीब ७० से ८० वर्ष पुराने यह मकान पुलिस परिवार को आवंटन कराया गया है । कई मकान की हालत काफी खराब है । घर में कोई भी प्रकार की रिपेरिंग कराना हो तो पुलिस हाउसिंग बोर्ड इसकी रिपेरिंग नहीं कराते है, जिसके कारण खुद पुलिस कर्मचारी ने पैसे खर्च करके इस मकान का रिनोवेशन कराना पडता है । कई बार पेशकश करने के बावजूद भी चांदखेडा पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा या तो उच्च पुलिस अधिकारियों द्वारा इस मामले में कोई ध्यान नहीं देने पर गत दिन पुलिस लाइन में स्थित एक मकान में सीढी की दीवार टूटने पर १४ वर्षीय श्वेता रायमलभाई गमार नाम की लड़की की मौत हुई है । जबकि ट्राफिक शाखा में डयुटी करने पर उसके पिता रायमलभाई को गंभीर चोटें आयी जिसकी वजह से उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हाउसिंग बोर्ड में यह मकान होने के कारण कई समस्या भी खड़ी होती है ।

Related posts

ઓઢવ ખાતે લક્ઝરી બસમાં યુવકની કરપીણ હત્યા કરાઈ

aapnugujarat

અમદાવાદમાં કાંકરિયા કાર્નિવલ યોજાશે

aapnugujarat

બાદલપરા ગામમા પ્રવેશતાજ લોકો ઓટોમેટીક થાય છે સેનેટાઈઝ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1