Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सेमीफाइनल माना जा रहा है राजस्थान का उपचुनाव : राजस्थान में दिसम्बर में विधानसभा चुनाव

राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को राज्य विधानसभा चुनाव के बड़े मुकाबले से पहले सेमीफाइनल के तौर देखा जा रहा है । राजस्थान में दिसम्बर में विधानसभा चुनाव होने है । अलवर और अजमेर की लोकसभा सीटों और मंडलगढ़ की विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के विजेताओं को सत्ता में रहने के लिए सिर्फ एक साल मिलेगा, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के लिए इस जीत के बड़े मायने हैं । इससे यह पता चलेगा कि राजस्थान में हवा किस तरह बन रही है । अलवर और मंडलगढ़़ में क्रमशः सोमवार और मंगलवार को पार्टी उम्मीदवारों द्वारा नॉमिनेशन फाइल करने के दौरान राजस्थान में कांग्रेस के तीनों बड़़े नेता-पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और सीनियर नेता सीपी जोशी ने मंच साझा किया । पहले गुटबाजी के लिए सुर्खियों में रही कांग्रेस इस बार एकजूटता दिखा रही है । दरअसल, उसे पता है कि २०१३ में मिली करारी हार के बाद उसे पता है कि २०१३ में मिली करारी हार के बाद उसे इस बार के विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ लड़ने की जरूरत है । सचिन पायलट ने बताया, कैंपेन में हमारे सभी सीनियर नेताओं की मौजूदगी का मतलब यह है कि हम यह चुनाव जीतने के लिए लड़़ रहे है । गहलोत गुजरात कैंपेन से तरोताजा होकर लौटे हैं, जहां कांग्रेस ने कड़ी चुनौती पेश की थी । बीजेपी यहां भी धृणा और हिंसा की राजनीति कर रही है… हांलाकि जैसा कि राहुल गांधी ने गुजरात में कहा, हम यहां भी उसी अंदाज में काम करेंगे ।

Related posts

આધાર-પાન કાર્ડ ૩૦ જૂન સુધી લિન્ક કરવા આઈટીનું એલર્ટ

aapnugujarat

काश्मीर में प्रदर्शनकारियों से संपत्ति को हुआ नुकसान वसुला जाएगा

aapnugujarat

अटारी बॉर्डर पर 500 से अधिक सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाक रवाना

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1