Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

दिल्ली बनाम केंद्र : राज्यसभा में आवाज बुलंद करेगी आप

आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवार संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता सोमवार को दिल्ली से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए । चुनाव अदिकारी ने तीनों उम्मीदवारों को निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र सौंपा । इसी के साथ संसद में पार्टी के सांसदों ताकत बढ़कर अब ७ हो गई है । लोकसभा में पार्टी के ४ सांसद हैं । माना जा रहा है कि दिल्ली के मुद्दो को लेकर केंद्र बनाम केजरीवाल की लड़ाई अब उच्च सदन में भी देखने को मिल सकती है । राज्यसभा के लिए चुने गए पार्टी के सांसदों ने साफ कहा कि केंद्र के सौतेले बर्ताव को अब वे जोर-शोर से राज्यसभा में उठाएंगे । खास बात यह है कि पिछले दिनों राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने भी यह मुद्दा उठाते हुए दिल्ली सरकार को ज्यादा अधिकार दिए जाने की वकालत की थी । उन्होंने तो यहां तक कह डाला था कि एलजी अनिल बैजल दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ चपरासी जैसा बर्ताव करते हैं । सीपीआई और तृणमूल जैसे कुछ अन्य विपक्षी दलों ने भी केजरीवाल का पक्ष लेते हुए कहा था कि अधिकारों की यह लड़ाई जल्द सुलझनी चाहिए । इस दौरान केजरीवाल को दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन के उद्धाटन समारोह में न बुलाए जाने की भी आलोचना की गई थी । जाहिर है, अब जब खुद आम आदर्मी पार्टी के संसद राज्यसभा में मौजूद होंगे तो अधिकारी का यह मुद्दा सदन में फिर जोरदार ढंग से उठ सकता है और कई विपक्षी दल भी आप के साथ खड़े नजर आ सकते है । ऐसे में सरकार को भी इसपर जवाब देना ही होगा ।

Related posts

અયોધ્યા વિવાદ : સુપ્રીમ કોર્ટમાં ૮મી ફેબ્રુઆરીથી સુનાવણી થશે

aapnugujarat

શેરબજારમાં મંદી : સેંસેક્સમાં ૨૨૭ પોઇન્ટનો કડાકો

aapnugujarat

બાટલા હાઉસ કેસ : જુનેદના બીજા સાથીઓની શોધખોળ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1