Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

२०१९ के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में बीजेपी की तैयारी शुरु

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों में कहें तो उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है, जिसने एनडीए को २०१४ में ७३ लोकसभा सीटें दिलाकर दिल्ली में बीजेपी को सत्ता दिलाई । राज्य में लोकसभा की कुल ८० सीटें है । २०१९ के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश अहम हो सकता है और इसको देखते हुए बीजेपी ने अपना परफॉर्मेंस दोहराने के लिए काम करना शुरु कर दिया है । पार्टी को पता है कि गुजरात में कड़े मुकाबले में मिली जीत के बाद उसका काम बढ़ गया है । यूपी के सीनियर नेताओं और मंत्रियों से बात की, ताकि यह पता लगाया जा सके के पार्टि २०१९ के चुनावी संग्राम के लिए किस तरह तैयारी कर रही है । बीजेपी ने अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर २५ दिसम्बर को राज्य के सभी १२०० ब्लॉक्स में सुशासन दिवस मनाया । पार्टी ने २०१९ के चुनावों को ध्यान में रखते हुए हाल में सभी ब्लॉक के लिए इंचार्ज नियुक्त किए हैं । राज्य की सभी ८० लोकसभा सीटों पर एक पूर्णकालिक विस्तारक नियुक्त किया गया है, जो पार्टी के जिला अध्यक्षों से अलग पूरी तरह से बूथ मैनेजमेंट पर फोकस करेंगे और महासचिव सुनील बंसल और राज्य के नए पार्टी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे को रिपोर्ट करेंगे । ये दोनों लोग यूपी बीजेपी में टॉप पर है । यूपी के तकरीबन सभी १.४७ लाख बूथों पर अब बूथ कमिटी होगी, जिसमें तकरीबन १२ लाख वर्कर्स है । जाति और लिंग जैसे २७ कैटिगरी के आधार १४ करोड़ वोटरों का डेटाबेस तैयार और अपडेटेड हैं । यूपी में अब २ करोड़ से भी ज्यादा लोग बीजेपी के मेंबर है । यह संख्या उसकी सभी अन्य राज्य इकाइयों से ज्यादा है । इसके बावजूद, २०१९ के चुनाव में बेरोकटोक जीत के लिए कोई भी उपाय छोड़ा नहीं जा रहा है । यहां तक कि बीजेपी यूपी के आगामी सहकारी चुनावों को भी गंभीरता से ले रही है, ताकि २०१९ तक उसकी चुनावी मशीनरी पूरी तरह से तैयार रहे । बंसल और पांडे ने इन चुनावों की तैयारी के लिए बुधवार को लंबी बैठक की । अमित शाह ने २०१४ में यूपी बीजेपी के प्रभारी के तौर पर शानदार काम किया है और अब इसकी जिम्मेदारी बंसल और पांडे पर है । युपी बीजेपी के प्रवक्ता चंद्र मोहन ने ईटी को बताया, हमारी अब यूपी और केंद्र दोनो जगहों पर सरकार है । लिहाजा, २०१९ में जिम्मेदारी काफी ज्यादा है । हालांकि, हमारे पास बताने के लिए कई उपलब्धियां भी है । एक मामला राज्य सरकार द्वारा लोन माफी और किसानों के गन्ने की बकाया राशि के भुगतान का है । युपी में कहीं भी किसानों का विरोध-प्रदर्शन या उनकी नाराजगी नहीं है । इसके अलावा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जबरदस्त लोकप्रियता भी है । बीजेपी की योजना २०१९ में किसानों का कर्जमाफी को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाने की है । यूपी के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि दो हफ्ते यूपी में लॉन्च हुई केंद्र सरकार की सौभाग्य स्कीम को पूरी ताकत के साथ लागू किया जाएगा, ताकि अगले एक साल में १.५६ करोड़ बिजली के कनेक्शन मुहैया कराए जा सकें ।

Related posts

લોકસભા ચૂંટણી : ભાજપે ૧૮૦૦ વૉટ્‌સએપ ગ્રુપ બનાવ્યા

aapnugujarat

प्रधानमंत्री किसान योजना में बाकी किसानों का पंजीकरण होगा शुरू

aapnugujarat

નોટબંધી વખતે ખોટી રીતે જુની નોટો બદલનારી ૯૫૦૦ કંપનીઓની યાદી જાહેર કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1