Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

प्रद्युम्न मर्डर केस : सामाजिक रिपोर्ट में सामने आया स्टूडेंट काफी आक्रामक

प्रद्युम्न मर्डर केस में आरोपी स्टूडेंट पर बालिग की तरह केस चलाया जाएगा । जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड के इस फैसले के पीछे आरोपी छात्र की सामाजिक व मनोवैज्ञानिक रिपोर्ट की अहम भूमिका है । सामाजिक रिपोर्ट में सामने आया था कि स्टूडेंट काफी आक्रामक है । वहीं, मनोवैज्ञानिक रिपोर्ट में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्टूडेंट से बातचीत कर उसकी मनोस्थिति के बारे में बताया था कि अलग-अलग परिस्थितियों में वह किस तरह का व्यवहार करता है । आरोपी छात्र की दोनों रिपोट्‌र्स करीब एक महीने पहले बोर्ड के पास पहुंची थी, तब से ये सीलबंद थीं । १५ दिसम्बर को सुनवाई के दौरान दोनों रिपोट्‌र्स सभी पक्षों की मौजुदगी में खोली गई । इसके बाद बोर्ड के समक्ष दोनों पक्षों ने रिपोट्‌र्स पर बहस भी की थी । प्रद्युम्न के पिता वरूण ठाकुर के वकील सुशील टेकरीवाल ने बताया कि छात्र की सामाजिक रिपोर्ट बनाने के लिए जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड की और से एक कमिटी गठित की गई थी । इस कमिटी के सदस्यों व विशेषज्ञो ने स्टूडेंट के साथ पढ़ने वाले अन्य बच्चों, उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों से बातचीत कर उनके बयान दर्ज किए थे । कमिटी ने आरोपी को पहले पढ़ा चुके और अभी पढ़ा रहे टीचरों से भी बातचीत की थी । सभी से बातचीत के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई । पीजीआई रोहतक के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मनोवैज्ञानिक रिपोर्ट तैयार की है । इसमें कहा गया है कि स्टुडेंट का व्यवहार कुछ अग्रेसिव है, लेकिन उसका आईक्यू लेवल सामान्य स्टूडेंट्‌स के जैसा ही है । छात्र की सामाजिक रिपोर्ट में जिक्र है कि दो टीचरों से पूछताछ में सामने आया कि स्टूडेंड काफी अग्रेसिव है । वह कई स्कूल में लड़ाई-झगड़ा करते पाया गया । एक टीचर ने यह भी बताया कि स्टूडेंट एक बार स्कूल में नशे की हालत में पाया गया था । रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी के स्कूल के वॉटर टैंक में कुछ मिलाने की भी कोशिश की थी ।

Related posts

सरकार मेरी १४,००० करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है : विजय माल्या

aapnugujarat

મોદી કેબિનેટના વિસ્તરણથી શિવસેના ખફા : જેડીયુ મૌન

aapnugujarat

NRC authority publishes individual status of all 3.3 crore people of Assam

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1