Aapnu Gujarat
રમતગમત

विराट ही हैं टीम इंडिया के असली बॉस : शास्त्री

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने नियमित कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें टीम का बॉस बताया है । शास्त्री का कहना है कि विराट क्रिकेटर के तौर पर तो पहले ही मैच्योर थे, लेकिन अब वह इंसान के तौर पर भी मैच्योर हो गए है । इसका टीम पर पॉजिटिव असर पड़ा है । शास्त्री ने यह भी कहा कि विराट कोहली टीम के कप्तान हैं और वह कोच की हर सलाह मानने के लिए बाध्य नहीं है । उन्होंने कहा, हमारे बीच अच्छी समझ है । हमारे बीच विश्वास भी है । हम दोनों ही जीतने के लिए खेतले है, न कि टाइम पास करते हैं । अपने समय के धाकड़ क्रिकेटर रहे शास्त्री ने कहा, यह वह टीम नहीं है, जो नंबरों के लिए खेलती है । यह टीम दूसरों का मुकाबला करना चाहती है । हम खेल को आगे ले जाना चाहते हैं । और सबसे बड़ी बात कोहली वैसे इंसान ही हैं, जैसे असल में दिखते है । कोई दिखावा नहीं है । टीम इंडिया के लिए ८० टेस्ट और १५० वनडे खेलने वाले शास्त्री इस बात को भी स्वीकार करते हैं कि कई बार कोहली और उनकी सोच नहीं मिलती थी । बावजूद इसके उनके रिश्ते कभी खराब नहीं रहे । उन्होंने कहा, देखिए सही मायने में तो कप्तान ही टीम का बॉस होता है । वह मुझसे सुझाव मांग सकते है, लेकिन इसका कतई मतलब नहीं है कि वह मेरे विचार मानेंगे ही । मेरा भी यही मानना है कि सुझाव भले हीं ले, लेकिन फैसले वह खुद करें । इस साल जुलाई में २ साल के लिए टीम का हेड कोच बनने वाले शास्त्री का कार्यकाल २०१९ वर्ल्ड कप तक है ।

Related posts

डीविलियर्स का खुलासा, WC टीम में चयन के लिए नहीं रखी थी कोई शर्त

aapnugujarat

RR ने उथप्पा को CSK के साथ ट्रेड किया

editor

ફ્રેન્ચ ઓપનમાં એન્ડી મરે, વાવરિન્કાની આગેકૂચ જારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1