Aapnu Gujarat
રમતગમત

विराट ही हैं टीम इंडिया के असली बॉस : शास्त्री

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने नियमित कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें टीम का बॉस बताया है । शास्त्री का कहना है कि विराट क्रिकेटर के तौर पर तो पहले ही मैच्योर थे, लेकिन अब वह इंसान के तौर पर भी मैच्योर हो गए है । इसका टीम पर पॉजिटिव असर पड़ा है । शास्त्री ने यह भी कहा कि विराट कोहली टीम के कप्तान हैं और वह कोच की हर सलाह मानने के लिए बाध्य नहीं है । उन्होंने कहा, हमारे बीच अच्छी समझ है । हमारे बीच विश्वास भी है । हम दोनों ही जीतने के लिए खेतले है, न कि टाइम पास करते हैं । अपने समय के धाकड़ क्रिकेटर रहे शास्त्री ने कहा, यह वह टीम नहीं है, जो नंबरों के लिए खेलती है । यह टीम दूसरों का मुकाबला करना चाहती है । हम खेल को आगे ले जाना चाहते हैं । और सबसे बड़ी बात कोहली वैसे इंसान ही हैं, जैसे असल में दिखते है । कोई दिखावा नहीं है । टीम इंडिया के लिए ८० टेस्ट और १५० वनडे खेलने वाले शास्त्री इस बात को भी स्वीकार करते हैं कि कई बार कोहली और उनकी सोच नहीं मिलती थी । बावजूद इसके उनके रिश्ते कभी खराब नहीं रहे । उन्होंने कहा, देखिए सही मायने में तो कप्तान ही टीम का बॉस होता है । वह मुझसे सुझाव मांग सकते है, लेकिन इसका कतई मतलब नहीं है कि वह मेरे विचार मानेंगे ही । मेरा भी यही मानना है कि सुझाव भले हीं ले, लेकिन फैसले वह खुद करें । इस साल जुलाई में २ साल के लिए टीम का हेड कोच बनने वाले शास्त्री का कार्यकाल २०१९ वर्ल्ड कप तक है ।

Related posts

હવે ટી-૨૦માં પણ અમલી : નિયમો બદલાયા

aapnugujarat

બ્રિસ્બેન ટેસ્ટ : ઇંગ્લેન્ડ સામે ઓસ્ટ્રેલિયાનો સરળ વિજય

aapnugujarat

टीम इंडिया के हेड कोच शास्त्री की बढ़ेगी सैलरी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1