Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस ने राष्ट्रविरोधी लोगों से मिलाया हाथ : अमित शाह

गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सामने चुनौती पेश कर रही कांग्रेस को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कई मोर्चा पर घेरा है । एक प्रेस वार्ता कर शाह ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने के आरोप लगाए । शाह ने कहा कि सिर्फ वोट के लालच में कांग्रेस राष्ट्रविरोधी ताकतों से हाथ मिला रही है और २०१७ में २००२ का जिक्र करने के पीछे भी उसकी मंशा है । अमित शाह ने रविवार को गांधीनगर में प्रेस वार्ता कर विपक्षी दल पर कई आरोप लगाए और कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी को भी घेरा । शाह ने कांग्रेस को ध्रुवीकरण की जननी बताते हुए कहा, कांग्रेस के होने वाले अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंदिर मंदिर दौड़ लगाई । कांग्रेस ही देश में ध्रुवीकरण की जननी रही है । अमित शाह ने कहा, कांग्रेस नेता चारण सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी को जामा मस्जिद में जाना चाहिए और २००२ के दंगो के लिए माफी मांगनी चाहिए । पुरा देश जानता है और साबित हो चुका है कि कांग्रेस के मोदी जी पर लगाए यह आरोप झुठे और निराधार है और मोदी जी साफ है । इसके बावजुद वोट बैंक के लिए कांग्रेस २०१७ में २००२ का मुद्दा उछाल रही है । कांग्रेस पर राष्ट्रविरोधी ताकतों का साथ मांगने का आरोप लगाते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, पीएफआई से पैसे लेते हुए जिग्नेश मेवाणी गजुरात के दलित नेता की तस्वीर वायरल हुई । पीएफआई संगठन हमेशा देश विरोधी गतिविधियों का हिस्सा रहा है । राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति से मिलते है जिसके देश विरोधी ताकतों से संबंध है और वोट बैक के लिए कांग्रेस ऐसे लोगो को अपनी सीट भी देने को तैयार है । शाह ने कहा, कांग्रेस को जिग्नेश के पीएफआई से संबंधों की जानकारी है वरना पार्टी उन्हें टिकट दे देती ।

Related posts

નરોડા વિસ્તારમાં દારૂની મહેફિલ માણતાં ૧૩ ઝબ્બે

aapnugujarat

હાલોલ, કેશોદ અને લીમખેડામાં એડીશનલ ડિસ્ટ્રીકટ એન્ડ સેસન્સ ડીવીઝનની કોર્ટની મંજૂરી

aapnugujarat

वेजलपुर में युवतियों की मजाक पर फ्लेट के रहीश के बीच मारपीट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1