Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में कृषिमहोत्सव ने कृषिक्रांति लायी है : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. जगदीश भावसार

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. जगदीश भावसार और किसान मोर्चा के प्रमुख बाबूभाई जेबलीया ने एक संयुक्त अखबारी सूची में बताया गया है कि, गुजरात में भाजपा की सरकार ने शुरू किए कृषिमहोत्सव, कृषिरथयात्रा, कृषिमेला की वजह से गुजरात में कृषिक्रांति हुई है और समग्र देश में कृषि उत्पादन में गुजरात २००१ से आगे रहा है । भाजपा की कृषि हितलक्षी, किसान हितलक्षी, संवेदनाभरी नीति की वजह से गुजरात के मेहनती किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो गये है । डॉ. जगदीश भावसार ने बताया है कि, ६ मई, २०१७ को गुजरात में राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने, कृषिमहोत्सव का प्रारंभ कराया था । समग्र राज्य में कृषि वैज्ञानिक किसानों को कृषि उपज कम खर्च में किस तरीके से बढ़ाया जा सके इसका मार्गदर्शन गांव-गांव निःशुल्क में देने जाए इसका कांग्रेस विरोध करे यह किस प्रकार की राजनीति है यह गुजरात जानता है । कांग्रेस के किसानों की प्रवृत्ति को बाधा पहुंचाने के लाख प्रयास के बावजूद भी २००१ से समग्र देश में १०.९७ फीसदी कृषि वृद्धिदर के साथ देश में आगे रहा है यह कांग्रेस को अच्छा नहीं लगता है । भाजपा कृषि और किसानों को प्रोत्साहित करने के, मेहनत करने के मार्ग खोलती है और कांग्रेस पार्टी किसानों को निराशा करने की नीति आगे रखकर झूठे वादे करके गुमराह कर रही है । जो राजनीति का एक पहलु है । डॉ. जगदीश भावसार और बाबूभाई जेबलीया ने आगे बताया है कि, २०१७ के कृषिमहोत्सव के दौरान गुजरात में १,५६,५६३ किसानों को सोइल हेल्थकार्ड दिया गया है । ३,२८३.५७ लाख रुपये के सहायता चेक दिए गए हैं ।कृषि महोत्सव के दौरान किसानों को २०,५२८ क्रेडिट कार्ड दिया गया है । ९८१ किसानों को टपक सिंचाई के लिए करार किया गया है । ९,७९,९११ कृषि संबंधित साहित्य और सामग्री का वितरण किया गया है । किसानों को कृषि लोन ० फीसदी ब्याज के दर से देने का निर्णय किया गया है । कपास और मूंगफली का व्यापक उत्पादन राज्य में हो रहा है ।

Related posts

ફતેવાડીમાંથી ગેરકાયદે કોલ સેન્ટર પકડાયું : બેની ધરપકડ

aapnugujarat

ભાજપ મહિલા મોરચાનાં રાષ્ટ્રીય અધ્યક્ષ વિજ્યા રાહતકર મહાસંપર્ક અભિયાનમાં જોડાયા

aapnugujarat

અમદાવાદનાં પૂર્વ ક્ષેત્રમાં સુએઝ ટ્રીટમેન્ટ પ્લાન્ટ-ડ્રેનેજ નેટવર્ક બનશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1