Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बापुनगर सीट से सबसे ज्यादा १६ उम्मीदवार चुनाव मैदान में

आगामी १४ दिसम्बर को राज्य में दूसरे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू की जायेगी इस परिस्थिति में अहमदाबाद शहर और जिले की कुल २१ विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू की जायेगी । अहमदाबाद शहर में स्थित बापूनगर सीट के लिए सबसे ज्यादा १६ उम्मीदवार और जिले की विरमगाम सीट पर सबसे ज्यादा २२ उम्मीदवार चुनाव मैदान में है । अहमदाबाद शहर और जिले की कुल मिलाकर २१ सीट पर कुल २४९ उम्मीदवारों के बीच चुनावी टक्कर होगा । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर और जिले की विरमगाम, वटवा, बापूनगर और धंधुका सीटों पर १५ से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में होने से यह सीटों पर दो जोड़ी बेलेट यूनिट रखा जाएगा । इसके पहले वर्ष- २०१२ में आयोजित विधानसभा चुनाव की अपेक्षा ४० से ज्यादा उम्मीदवारों द्वारा इस बार उम्मीदवारी दर्ज करायी गई है । गत विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद शहर और जिले की २१ विधानसभा सीटों के लिए कुल मिलाकर २०९ उम्मीदवारों के बीच चुनावी टक्कर खेला गया था । अहमदाबाद इलाके में बापुनगर विधानसभा बैठक इस साल रोचक मुकाबले के साथ देखनो को मिलेगी क्योंकि यह बैठक के लिए बीजेपी के उम्मीदवार जगरुपसिंह राजपुत वर्तमान विधायक होने के उपरांत वहां महानगरपालिका के उप महापोर का होद्दा सभाल चुके है । दुसरी और प्रत्याशी कांग्रेस के उम्मीदवार हिंमतसिंह पटेल अहमदाबाद महानगर के महापोर भी रह चुके है ।

Related posts

ગુજરાત બજેટ : કૃષિ-ખેડૂત કલ્યાણ સહકાર માટે ૬૭૫૫ કરોડ અપાયા

aapnugujarat

ગીર-સોમનાથમા પ્રધાન મંત્રી ગરીબ કલ્યાણ અન્નોત્સવ યોજાયો

editor

અમિત શાહ વિસ્તારદીઠ જુદા જુદા મતદાન મથકો પર પહોંચ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1