Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસરાષ્ટ્રીય

RBI का SMS बिना पढ़े न करें डिलीट

आम लोगो के लिए वित्तीय लेनदेन को सुरक्षित करने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक को एक खास एसएमएस भेज रहा है । इसमें वित्तीय लेनदेन से जुड़ी ऐसी जानकारी दी गई है, जिसे नजरअंदाज करना आपको महंगा पड़ सकता है । भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नए प्रोग्राम की शुरुआत की है, जिसका नाम रखा है आरबीआई बोल रहा है । आरबीआई यह सुनिश्वित करना चाहते हैं कि देश के किसी भी नागरिक के साथ किसी तरह की वित्तीय घोखाखड़ी ना हो । इसी के तहत बैंक की तरफ से यह एसएमएस सभी को भेजा जा रहा है । अगर आपको भी यह मैसेज मिला है तो बिना पढ़े डिलीट करने की गलती न करें । एसएमएस में दिया है ये नंबर एसएमएसल में भारतीय रिजर्व बैंक ने एक टेलीफोन नंबर दिया है, जिस पर मिस्ड कोल कर के आप वित्तीय लेन-देन और भारतीय रिजर्व बैंक के नाम पर होने वाली फर्जीवाड़ो को लेकर कोई भी जानकारी हासिल कर सकते है । अधिक जानकारी के लिए आप ८६९१९६०००० पर मिस्ड कोल दे सकते है और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है । इसलिए भेजे जा रहे हैं मैसेज दरअसल, कुछ दिनों पहले बहुत से लोगो को एक ईमेल आया था, जिसे आरबीआई की तरफ से भेजने का दावा किया जा रहा था, जो कि एक फर्जीवाड़ा था । इसी तरह के फर्जीवाड़ो से लोगो को बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक यह एसएमएस भेज रहा है । आरबीआई के एसएमएस में भी यह बताया गया है कि वह ईमेल फर्जी है । आगे भी आएंगे ऐसे मैसेज एसएमएस में यह भी कहा गया है कि आगे भी ऐसे ईमेल आते रहेंगे, यह आखिरी मैसेज नहीं है ।

Related posts

Clashes between protesters and security forces after Eid prayers in parts of Kashmir

aapnugujarat

રામ મંદિર : ૨૫મી પહેલા સુરક્ષા વધારવા માંગ

aapnugujarat

अकबरुद्दीन पर केस दर्ज

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1