Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शाह का दावा : १५० से ज्यादा सीटों बनाएंगी बीजेपी

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी के पास विकास कोई मॉडल नहीं है । वो केवल गुजरात के विकास पर सवाल खड़े कर रहे है । साथ ही उन्होंने इस बात को साफ कर दिया कि भाजपा गुजरात में विजय रुपाणी के चेहरे के साथ चुनाव में उतरेगी । शाह ने कहा कि गुजरात में तीसरे विकल्प के लिए कोई जगह नही जनता बीजेपी के साथ है और गुजरात में भाजपा १५० से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी । अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रही है ऐसा उन्होंने २००२ में भी कहा था । २००७ में भी और २०१२ में भी कहा था और सभी भी कह रहे है और शायद २०२२ में भी कहेंगे । जब अमित शाह से चुनाव में १५० सीटें जीतने पर सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि आप मुझे १८ दिसंबर की रात १२ बजे फोन करके पुछ लेना कि १५० का टारगेट ज्यादा है कि नहीं । आपने युपी में पुछा था तभी भी मैंने यही कहा था रिजल्ट के दिन फोन करके पुछ लेना लेकिन आपका फोन आया नहीं । अमित शाह ने कहा कि, हमारी पार्टी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है । विजय भाई और नितिन भाई की टीम पर गुजरात की जिम्मेदारी है और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़गे । आप कांग्रेस से पुछो उनका नेता कौन है शाह ने कहा कि, कांग्रेस ने पुरा चुनाव ाउटसोसिंग कर के रखा है, कांग्रेस के पास ना ही नीति है और ना ही नेता । वे नेता भी बाहर से लाते है और नीती भी हमारी लेने का प्रयास करते है । भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एंजेडा लेस, बिजन लेस, लीडर लेस पार्टी है । शाह ने कहा कि विकास के किसी भी मुद्दे पर राहुल चर्चा करें ।

Related posts

बुलेट ट्रेन : शिंजो अबेे सितंबर में अहमदाबाद आ सकते हैं

aapnugujarat

ગુજરાતમાં AAP-કોંગ્રેસનું ગઠબંધન:લોકસભા ચૂંટણીમાં બંને પક્ષ ગઠબંધન કરી ભાજપને ટક્કર આપશે

aapnugujarat

ગુજરાતની નવી સરકાર સામે વિપક્ષ મજબૂત સાબિત

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1