Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में आज से शुरु होगी नॉमिनेशन प्रक्रिया

गुजरात में विधानसभा चुनाव का प्रचार परवान पर चढ़ चुका है । सियासी दलों में तीखे आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी है । विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरु हो गई । लेकिन अभी तक दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सुची जारी नहीं की है । उम्मीदवार २१ तारीख तक चुनाव अधिकारी के सामने अपने नोमिनेशन पेश कर सकते है । २२ नवम्बर को उम्मीदवारो के आवेदन की जांच होगी । २४ नवम्बर तक कोई भी कैंडिडेट अपनी दावेदारी वापस ले सकता है । विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी करने वालो की और से भरे जाने वाले फोम में कोई बदलाव नहीं किया गया है । हालांकि एफिडेविट के साथ हार दावेदार को अपनी फोटो भी लगानी होगी । बीजेपी १५ नवम्बर को सभी सीटों के कैंडिडेट्‌स के नामो का एलान कर सकती है । वहीं कांग्रेस ने भी फर्स्ट फेज के इलेक्शन के लिए अपने केंडिडेट के नामो की लिस्ट १६ नवम्बर को जारी करने की बात कही है ।

Related posts

એચએસઆરપી નંબર પ્લેટ લગાવવાની મુદતને વધારાઈ

aapnugujarat

સીએમ હાઉસમાં ભાજપની મિટિંગ થતાં કોંગ્રેસ લાલઘૂમ

aapnugujarat

નર્મદા જિલ્લામાં અંદાજે રૂા.૧૪૦.૧૦ લાખના ખર્ચે ૨૪ જેટલી પાણી પુરવઠા યોજના મંજૂર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1