Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात चुनाव : अमित शाह अंतिम दिन प्रचार में व्यस्त

गुजरात में अगले माह होने जा रहे विधानसभा चुनाव ते ध्यान में लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी को जिताने के लिए पूरी ताकात लगा दी है । बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज संगठनात्मक प्रवास के पांचवें और अंतिम दिन आठ जिले-महानगरो में पहुंचे और कार्यकर्ता के साथ संवाद किया । पांचवे और अंतिम दिन अमित शाह ने आज सुबह दक्षिण गुजरात के सुरत जिले और तापी जिले के शक्ति केन्द्रो के इन्चार्ज और भाजपा के कार्यकर्ता के साथ दो चरणो में बातचीत की कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया । अमित शाह ने प्रवास के अंतिम दिन दक्षिण गुजरात से सौराष्ट्र इलाके में जामनगर शहर, जामनगर जिले, देवभूमि द्धारका के कार्यकर्ताऔर शक्ति केन्द्रो के इन्चार्जो के साथ दोपहर बातचीत की । दक्षिण गुजरात और मध्य गुजरात का प्रचार करेने के बाद अमित शाह ने मध्य गुजरात के बडौदा महानगर, बडौदा जिले और छोटा उदेपुर के शक्ति केन्द्रो के इन्चार्जो के साथ बातचीत की । अमित शाह ने आज २९ विधानसभा के कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया । उल्लेखनीय है की मंगलवार को पार्टी के ६ दिवसीय गुजरात गौरव महा-संपर्क अभियान की शुरुआत हुई । इस अभियान के तहतद बीजेपी कार्यकर्ता विकास के संदेश के साथ मतदाताओं के घर पहुंच रहे हैं । घर-घर जाकर प्रचार करने के इस तरीके के माध्यम से पार्टी ने राज्य के ५० हजार मतदान केंद्रों के तहत मत डालने वाले लोगों तक पहुंचने की योजना बनाई हैं । हालांकि, सत्तारुढ़ पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है । अमित शाह ने मंगलवार के दिन सोला रोड इलाके में अंबाजी मंदिर में पुजा करने के बाद इस अभियान की शुरुआत नारनपुरा निर्वाचन क्षेत्र से की जहां से वह पूर्व में विधायक रह चुके है । गुजरात चुनाव में प्रचार अभियान के तहत उन्होंने करीब १० आवासीय सोसायटियों का दौरा किया । ढोल-नगाड़ों के बीच उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ निवासियों से बातचीत की, कुछ घरों में गए, लोगो का हाल-चाल पूछा और उनसे आगामी चुनाव में बीजेपी को वोट देने का निवेदन किया ।

Related posts

‘લાયન્સ કલબ પરિવાર દિયોદર’ દ્વારા પદગ્રહણ સમારોહ યોજાયો

aapnugujarat

સૂરતમાં તીન તલાકનો ડર બતાવી સાસરિયાંએ સગર્ભા મહિલાને માર મારી કાઢી મૂકી

aapnugujarat

પતંગ ઉત્સવમાં આદિવાસી કાળા પતંગ ચગાવવા તૈયાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1