Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अरुचाचल दौरे को लेकर चीन नाराज

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अरुणाचल प्रदेश के दौरे को लेकर चीन की त्योरियां चढ़ गई है । भारतीय रक्षा मंत्री की यात्रा पर चीन ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि सीतारमण का विवादित इलाके का दौरा क्षेत्र में शांति के लिए अनुकुल नहीं है । बता दें कि रक्षा मंत्री ने रविवार को चीन की सीमा से लगे अरूणाचल प्रदेश के सुदुर अंजा जिले का दौरा किया था । सीतारमण रक्षा तैयारियां का जायजा लेने के लिए वहां गई थी । चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, भारतीय रक्षा मंत्री के अरूणाचल प्रदेश के दौरे पर आपको चीन की स्थिति के बारे में बिल्कुल स्पष्ट रहना होगा । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, चीन भारत सीमा के पूर्वी खंड पर एक विवाद है । इसलिए विवादित इलाके में भारत की और से यह दौरा संबंधित क्षेत्र में शांति के अनुकुल नहीं है । प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय पक्ष को चीनी पक्ष के साथ काम करना चाहिए ताकि बातचीत के जरिए मुद्दा हल हो सके और इसकी खातिर माहौल बन सके । उन्होंने कहा, उम्मीद है कि भारत यह लक्ष्य हासिल करने के लिए चीन के साथ काम करेगा , वह दोनो को स्वीकार्य समाधान देखेगा और संतुलित तरीके से हमारी चिंताओं को उसमें शामिल होगा । चीन दावा करता है कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है । वह भारतीय शीर्ष अधिकारियों के इस दावे पर नियमित रुप से आपत्ति जताता है । भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा ३४८८ किमी लंबी है । विवाद के हल के लिए दोनो पक्ष अब तक विशेष पर नियमित रुप से आपत्ति जताता है ।

Related posts

After Trump cancelled Peace talks: Taliban threatened of more US troops will died

aapnugujarat

ब्रेक्जिट बिल हुआ पास

aapnugujarat

અમારી પરમાણુ તાકાત જોઈ ડરી ગયું અમેરિકા : નોર્થ કોરિયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1