Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पैसे के लिए दो परप्रांतीय शख्सों का मर्डर करनेवाला गिरफ्तार

दीपावली की रात को लूट के इरादे दो परप्रांतीय शख्सों का मर्डर करनेवाला आरोपी प्रसन्नजीत कान्ता मंडल को शहर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बोपल-आंबली पीएसपी कंपनी के पास से गिरफ्तार किया गया था । आरोपी की पूछताछ में उसने कबूलात की थी कि, दीपावली की रात को उसे पैसे की जरूरत होने से उसने नशा में आ रहे दोनों शख्सों को सिर में छड़ मारकर उनके पर्स और मोबाइल लूट लिए थे । उनके पास से आरोपी को पर्स में से सिर्फ २०० रुपये मिले थे । दीपावली की रात को शहर के बोपल-आंबली के पीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड के पास दो परप्रांतीय शख्स भवरसिंह वेलसिंह सोलंकी (निवासी- कोसमोस स्कूल के पीछे, सीटेक्ष बंगला के साइड पर, मुमतपुरा गाम, अहमदाबाद-मूल गाम जांबली पिथनपुर, तहसील बिलदा, जिला-धार, मध्यप्रदेश) और जगनसिंग मगनसिंग (निवासी- कोसमोस स्कूल के पीछे, सीटेक्ष बंगला के साइड पर, मुमतपुरा गाम, अहमदाबाद-मूल गाम महेंदीपाडा, तहसील सरदारपुर, जिला-जांबुआ, मध्यप्रदेश) के मर्डर हुए थे, उनके शव की वजह से पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी । इस दौरान शहर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को मिली निश्चित जानकारी के आधार पर बुधवार को बोपल-आंबली के पीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड के पास से यह मर्डर केस में शामिल आरोपी जानेवाला है ऐसी निश्चित जानकारी के आधार पर पुलिस ने वहां गुप्त रूप से निगरानी रखी थी और वहां से आरोपी प्रसन्नजीत कान्ता मंडल (निवासी-पीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड, होटल लेन्डमार्क की गली में, वस्त्रापुर- मूल निवासी, अर्जुनपुर, शीबनगर, जिला-मुर्शीदाबाद, पश्चिम बंगाल) जाने पर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया था । पुलिस की पूछताछ में उसने कबूल किया है कि, दीपावली की रात को उपरोक्त स्कीम पर नाइट डयुटी पर था और तब देर रात को दो शख्स नशे की हालत में वहां से जा रहे थे । प्रसन्नजीत को पैसे की जरूरत होने से उसने लोहे के छड़ से दोनों शख्सों को मुंह के और गले के हिस्से में मारकर घायल कर दिया था आरोपी ने उनके पर्स और मोबाइल लूट लिए थे । उनके पास से आरोपी को पर्स में से सिर्फ २०० रुपये निकाल लिए थे वहां से फरार हो गये थे ।

Related posts

नौकर बनकर चोरी करने वाले परिवार के ७ सदस्य गिरफ्तार

aapnugujarat

अहमदाबाद-मुंबई के बीच स्पेशल ट्रेन ‘गुजरात मेल’ 22 दिसंबर से रोज चलेगी

editor

આરટીઓમાં સર્વર ઠપ થતાં વાહનનું રજિસ્ટ્રેશન ખોરવાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1