Aapnu Gujarat
ગુજરાત

त्यौहारों में चीजवस्तु के सेम्पल की जांच सिर्फ दिखाने के लिए

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के सबसे भ्रष्ट विभागों में हेल्थ विभाग शामिल है । ६० लाख से ज्यादा नागरिकों के स्वास्थ्य की सुखाकारी के साथ सीधे तरीके से जुड़े हुए हेल्थ विभाग में पिछले चार वर्ष से इंचार्ज अधिकारी के हवाले कामकाज चलता है । मैगा सिटी अहमदाबाद की आबादी के अनुसार विभिन्न खाद्य पदार्थ के सेम्पल लेने के लिए स्टाफ नहीं होने पर भी प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है, जिसके कारण त्यौहारों का राजा मानने पर भी दीपावली के त्यौहार के दिनों में लोग मिलावटयुक्त मीठाई, फरसाण आदि खाने के लिए मजबूर होने के बावजूद भी सत्ताधीशों की विभिन्न खाद्य पदार्थों की जांच सिर्फ दिखाने के लिए ही है । सामान्य रूप से दीपावली के दिनों से प्रारंभ हो इसके १०-१२ दिन पहले से प्रशासन द्वारा खाने-पीने की व्यवसायिक इकाई की जांच करके शंकास्पद खाद्य सेम्पलों को लेकर जांच के लिए म्युनिसिपल लेब में भेजा जाता है । इस वर्ष दीपावली के त्यौहारों को लेकर हेल्थ विभाग द्वारा गत ३ अक्टूबर से सेम्पल लेने का कामकाज शुरू किया गया था, जिसके तहत आज दिन तक में कुल १३३ सेम्पल जांच के लिए गये है । म्युनिसिपल लेब में संबंधित सेम्पल की जांच बाद इसे मिस ब्रान्ड, सब स्टान्डर्ड और अनसेफ यह तीन श्रेणी में विभाजित करके अप्रमाणित जारी किया जाता है, हालांकि अप्रमाणित जारी हुए सेम्पल में से एक भी प्रसिद्ध दुकान के नहीं है । हर दीपावली के जैसे यह दीपावली में भी हेल्थ विभाग ने सरकारी कागज पर आंकड़ों को पेश करने के लिए खाद्य सेम्पल लिए हो ऐसे स्पष्ट तरीके से लग रहा है । जानकार सूत्र आगे बताते है, गत दीपावली के समय भी हेल्थ विभाग की साजिश में एक भी बड़ी मछली नहीं पकड़ी गई थी । शहरभर में कई मीठाई और फरसाण तथा मावा की दुकान चल रही होने के बावजूद भी सिर्फ २०३ खाद्य सेम्पल लिए गए थे, जिसमें से दो अनसेफ, दस मिस ब्रान्डेड और १३ सब स्टान्डर्ड मिलाकर कुल २५ खाद्य सेम्पल अप्रमाणित जारी किया गया था ।

Related posts

३५ हजार फर्जी कंपनी ने डिपॉजिट किए १७ हजार करोड़

aapnugujarat

भारतीय तटरक्षक बल ने पकड़ा इंडोनेशियाई पोत

aapnugujarat

દક્ષિણ ગુજરાતમાં ભાજપનું મોજુ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1