Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बेंगलुरु सिलिंडर विस्फोट : हादसे में बच्ची अनाथ, राज्य सरकार ने लिया गोद

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के दक्षिणी उपनगर इजीपुरा की एक आवासीय इमारत में सोमवार सुबह गैस सिलिंडर फटने से ७ लोगों की मौत हो गई । इस हादसे में एक बच्ची ने अपने माता-पिता को खो दिया । बच्ची को भी कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से जिंदा निकाला गया । घटना स्थल पर पहुंचे बेंगलुरु विकास मंत्री केजे जार्ज ने अनाथ बच्ची को देख घोषणा की कि राज्य सरकार उसे गोद लेगी और उसका सारा खर्च वहन करेगी । जार्ज ने कहा कि इस विस्फोट में मारे गये लोगों के परिवार वालों को ५ लाख रुपये और घायलों को ५० हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी । उधर, कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी भी घटना स्थल पहुंचे तथा राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया । उन्होंने बताया कि इस हादसे में ७ लोगों की मौत हो गई है । इनमें से ५ लोग इमारत में रहते थे जबकि एक पड़ोसी था । उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है ।उन्होंने बताया कि ग्राउंड और पहली मंजिल पर रखे सिलिंडर में गैस नहीं थी, इसलिए इस बात की संभावना कम ही है कि विस्फोट की वजह से बिल्डिंग गिरी हो । इस बीच विस्फोट स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है । कर्नाटक राज्य अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल के ४० कर्मचारी बचाव कार्यो में लगे हुए हैं । ४ लोगों को मलबे से जिंदा बचाया गया है । बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के ४ घर भी आंशिक रूप से गिर गए हैं । मलबा साफ करने के लिए जेसीबी मशीन का भी सहारा लिया जा रहा है ।

Related posts

કૃષિ બિલ સામે છત્તીસગઢ સરકાર સુપ્રીમ કોર્ટમાં જશે

editor

મોદીની સુનામી બાદ કોંગ્રેસના રાજ્યો મુશ્કેલીમાં

aapnugujarat

INS વિરાટ પર રજાઓ માણવા મામલે રાજીવ ગાંધીનાં બચાવમાં ઉતરી કોંગ્રેસ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1