Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पाटीदार समुदाय के युवाओं के १३६ केस वापस लिए गए

उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने राज्य गृहमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा की उपस्थिति में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के केस वापस लेने के बारे में यहां गांधीनगर में आयोजित हुई पत्रकार परिषद में बताया गया है कि, पाटीदार आरक्षण आंदोलन के संदर्भ में पाटीदार समुदाय के साथ आयोजित बैठक में पाटीदार समुदाय के अग्रिणियों को राज्य सरकार द्वारा केस वापस लेने के आश्वासन के तहत पाटीदार आरक्षण आंदोलन और उसके बाद पुलिस के साथ हुए भिड़न्त के दौरान पाटीदार समुदाय पर दर्ज किए गए केस में से आज और १३६ केस वापस लिए गए है । आज १३६ केस मिलाकर कुल अभी तक में २४५ केस वापस लिए गए है ।उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने आगे बताया कि, पाटीदार आंदोलन समय में रेलवे एक्ट के तहत दर्ज किए गए केस वापस लेने के बारे में विशेष मंजूरी लेना जरूरी है । राज्य सरकार द्वारा रेलवे मंत्री पीयुष गोयल को पत्र भेजकर इस बारे में केस वापस लेने की विनंती की गई है । जिसकी मंजूरी कुछ ही दिनों में मिलने के बाद यह केस जल्दी से वापस लिए जायेंगे । यह पत्रकार परिषद में गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने बताया है कि, पाटीदार आंदोलन और उसके बाद पाटीदार समुदाय के लोगों के विरूद्ध हुए केस जल्दी से वापस लेने के लिए जिला मेजिस्ट्रेट और संबंधितों को सूचना दी गई है । ४२ सिवाय के बाकी के केस आगामी २-३ दिन में वापस लेने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी । इसके अलावा यह आंदोलन के दौरान दर्ज हुए बड़े और गंभीर केस के बारे में आगामी समय में अलग से निर्णय किया जाएगा, यह भी गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने आगे बताया है ।

Related posts

હાલોલની અનુપમ સોસાયટીમાં મહિલાનો મૃતદેહ મળતાં ચકચાર

editor

भद्र प्लाजा क्षेत्र में स्थायी सेवा बरकरार रखने के लिए म्युनि ने दस उच्च अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई

aapnugujarat

બનાસકાંઠાનાં ૪૭૮ ગામમાં હજુ પણ વિજળી પુરવઠો ઠપ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1