Aapnu Gujarat
ગુજરાત

१००० किलो चांदी की पाट की चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

शहर के नवरंगपुरा इलाके में अपने मालिक के वहां से एक हजार किलो चांदी की पाट ट्रक में भरकर कोल्हापुर पहुंचाने निकलने के बाद रास्ते में अपने सहयोगियों से मिलकर षड्यंत्र बनाकर एक हजार किलो चांदी की पाट चोरी करने के सनसनी खेेज मामले में पिछले १४ साल से फरार दो आरोपी भाई महम्मद इफतेखार उर्फ मुन्ना सीराज अहमद पठाण और महंमद रियाज उर्फ पप्पु सीराज अहमद पठान को क्राइमब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था । इन दोनों आरोपी को पिछले २०११ से मणीनगर में एक युवक की हत्या के केस में पिछले छह साल से फरार थे । क्राइमब्रांच दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके अपराधी इतिहास और अब तक अपराध समेत के मुद्दे पर जांच शुरु कर दी हैं । शहर के क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को मिली जानकारी के अनुसार भाई महंमद इफतेखार उर्फ मुन्ना सीराज अहमद पठाण और महंमद रियाज उर्फ पप्पु सीराज अहमद पठाण को गिरफ्तार कर लिया था । पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने अपराध की कबूलात की थी । आरोप महंमद इफतेखार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसके भाई मोहंमद रियाज के शेठ की ट्रक में से चांदी की पाट चोरी करने का प्रयास किया था । जिस अनुसार २००३ में रीयाज के शेठ डाह्याभाई के बंगले से एक हजार किलो चांदी की पाट ट्रक भरकर कोल्हापुर जाने के लिए निकले थे । रास्ते में वड़ोदरा करजण रास्ते पर ट्रक में से चांदी की पाट चोरी टाटा सुमो में भरकर फरार हो गए थे । हालांकि इस लूट में शामिल अन्य शख्स गिरफ्तार हो गए थे और चांदी की पाट जब्त कर ली गई थी । आरोपी ने २०११ में मणीनगर में जाकीर उर्फ पप्पु ने ओटो रिक्शा में जाकर राजपुर हीरपुर कोलोनी के पास छुरी से हमला कर हत्या की थी ।

Related posts

નર્મદામાં પાણી ખૂટતાં રાજ્ય સરકારે તાકીદે બેઠક બોલાવી

aapnugujarat

मणिनगर क्षेत्र में विद्यार्थियों के साथ मारपीट करके सोने की चेइन की लूट

aapnugujarat

અનામત મુદ્દે કોંગ્રેસ સાથે વધુ મંત્રણા કરાશે : હાર્દિક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1