Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

आयकर के रडार पर ७ सांसदों और ९८ विधायकों की संपत्ति

देश के ७ लोकसभा सांसदों और राज्य के२ ९८ विधायकों की३ संपत्तियां आयकर विभाग के रडार पर हैं ।केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया कि दो चुनावों के बीच इन जनप्रतिनिधियों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई हैं । दरअसल लखनऊ के एक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि २६ लोकसभा सांसदों, ११ राज्यसभा सांसद और २५७ विधायकों के चुनावी हलफनामें को देखने पर दो चुनावों के बीच उनकी संपत्तियों मंे बेतहाशा बढ़ोतरी का पता चलता है । इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीडीटी से जवाब मांगा था । ऐसे में सीबीडीटी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में बताया कि इन आरोपों पर आयकर ने जांच की, जिसमें पता चला कि २६ लोकसभा सांसदों में से ७ तथा ९८ विधायकों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई हैं ।

Related posts

મોદી ૫૦ કરોડ ભારતીયો માટે નવી યોજના લાવવા સુસજ્જ

aapnugujarat

Mayawati slams Yogi govt on Fraud SC certificates to 17 MBC’s

aapnugujarat

સવર્ણોના ભારત બંધ દરમિયાન દેશમાં હિંસાના બનાવ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1