Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सुरक्षा में तैनात कमांडो लापता

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सरकारी आवास १०, जनपथ की सुरक्षा में तैनात एक एसपीजी कमांडो संदिग्ध परिस्थितियों में ३ सितम्बर से गायब हैं । तुगलक रोड पुलिस कमांडो को ढूंढने की कोशिश कर रही हैं । लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला हैं । हैरान करने वाली बात यह हैं कि जिस दिन वह एसपीजी कमांडो की वर्दी पहनकर १० जनपथ पहुंचा था । उस दिन उसकी यहां ड्यूटी ही नहीं थी । यह बात पुलिस को और अधिक परेेशान कर रही है कि जब यह कमांडों उस दिन ड्यूटी पर नहीं था तो फिर घर से वर्दी पहनकर क्यों निकला । अगर वर्दी पहनी भी तो फिर १० जनपथ क्यों आया । सूत्रों का कहना हैं कि यह गंभीर मामला हो सकता हैं । क्योंकि गायब एसपीजी कमांडो कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर की सुरक्षा में तैनात था । इसलिए सुरक्षा एजेन्सियां इसे गंभीरता से ले रही हैं । पुलिस सूत्रों से पता चला है कि ३१ साल के गायब कमांडों का नाम राकेश कुमार हैं । वह अपने परिवार के साथ द्वारका सेक्टर-८ में किराए के एक फ्लैट में रहता हैं । परिवार में एक बेटा और एक बेटी, पत्नी और परिवार के अन्य लोग हैं । इस मामले में पुलिस में शिकायत राकेश के पिता ने की थी । राकेश की काबिलियत को देखते हुए ही उन्हें एसपीजी के लिए चुना गया था । वह तेज तर्रार कमांडो हैं । पुलिस का कहना है कि राकेश द्वारका स्थित अपने घर से १ सितम्बर की सुबह एसपीजी कमांडो वाली यूनिफोर्म पहनकर निकला था । वह १० जनपथ भी पहुंचा था । यहां वह अपने साथियों से मिला लेकिन इसके कुछ देर बाद सुबह करीब ११ बजे वहां से निकल गया । राकेश ने किसी को यह नहीं बताया कि वह कहां जा रहा हैं । बताया जा रहा हैं कि १० जनपथ से बाहर जाते वक्त वह अपना सर्विस रिवॉल्वर नहीं लेकर गया था ।

Related posts

प. बंगाल में जेडीयू 75 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार

editor

લાલૂ યાદવને કોઇપણ પ્રકારનો ખતરો નથી : રાંચી પોલીસ

aapnugujarat

મોદી વારાણસીના કોઇપણ ગામમાં ગયા નથી : પ્રિયંકા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1