Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

युवाओ के लिए रोजगार पर रहेगा फोकस : धर्मेन्द्र प्रधान

मोदी सरकार में प्रमोशन पाकर कैबिनेट मंत्री बने धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को कौशल विकास (स्किल डेवलपमेन्ट ) मंत्री का कार्यभार संभाला । पद भार ग्रहण करने के बाद प्रधान ने कहा कि साढ़े तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्किल इंडिया मंत्रालय बनाया हैं । इसमें हर साल दस लाख युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाता हैं । प्रधानमंत्री से प्रेरणा पाकर कई राज्य सरकारों ने भी स्किल मंत्रालय की शुरुआत अपनी सरकारों में की हैं । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जरुरत इस बात की हैं कि राज्य और केन्द्र सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए मिलकर काम करे। प्रधानमंत्री ने अपने पहले ही भाषण में स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार का बड़ा फोकस युवाओं के लिए रोजगार पर रहेगा । हमारा मंत्रालय प्रधानमंत्री की सोच को आगे बढ़ा रहा हैं । इस मंत्रालय ने कई कार्यक्रम शुरु किए हैं । प्रधानमंत्री ने कहा कि २०११ तक प्रधानमंत्री का जो नया इंडिया का सपना हैं । हम उस सपने से जोड़कर युवाओं के लिए नया प्रोग्राम शुरु करेंगे । २०१४ से पेट्रोलियम मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे प्रधान ने कहा कि उज्जवला और स्किल इंडिया को राजनीतिक रुप से नहीं देखा जाना चाहिए । हमारा काम देश के लोगों को रोजगार देना हैं । अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा२ कि पेट्रोल की कीमतों को कई सालों से हमने अंतरराष्ट्रीय कीमतों से जोड़ा हुआ हैं । पहले पंद्रह दिन में कीमते तय की जाती थी । जिससे लोगों पर एक साथ बोझ पड़ता था । अब रोज कीमतें तय की जाती हैं । अगर फायदा मिलना है तो उसी दिन मिलेगा । रेट बढ़ेगा तो उसी दिन देना पड़ेगा । इस मौके पर राज्यमंत्री अनंत हेगड़े ने कहा कि जो दिशा और निर्देश हमें दिया जाएगा । हम उसे पूरा करेंगे ।

Related posts

Centre’s govt hikes MSP of around 13 grains

aapnugujarat

SC ने दिल्ली सरकार द्वारा मेट्रो में महिला को मुफ्त सेवा देने पर उठाए सवाल

aapnugujarat

તમિળનાડુમાં અન્નાદ્રમુક અને ભાજપ એકસાથે ચૂંટણી લડશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1