Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस के चार कार्यकारी प्रमुख नियुक्त कर कार्य सौंपा गया

गुजरात कांग्रेस में अति महत्वपूर्ण और विभिन्न घटनाक्रम के बीच आज चार कार्यकारी प्रमुखों की आधिकारिक घोषणा की गई हैं । जिसमें तूषार चौधरी, परेश धानाणी, कुंवरजी बावरीया और करसनदास सोनाली को शामिल किया गया हैं । गुजरात के उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात, दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र ऐसे चार जॉन में यह चार कार्यकारी प्रमुखों की नियुक्ति की गई हैं । हालांकि अब तक उनकी जिम्मेदारी तय नहीं की गई हैं । किसे किस जॉन की जिम्मेदारी निभानी होगी वह आगामी दिनों में तय किया जाएगा । गुजरात विधानसभा के चुनाव को ध्यान में रखकर गुजरात कांग्रेस के प्रदेश संगठन और स्ट्रक्चर में किए गए बदलाव कर विस्तार किया गया हैं तब आज एक महत्वपूर्ण निर्णय द्वारा राज्य के चार जॉन के लिए कार्यकारी प्रमुखों की नियुक्ति कर दी गई हैं। इसी तरह से हाल के प्रदेश प्रमुख भरतसिंह सोलंकी का कार्य उनको सौंप दिया गया हैं । दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी चार कार्यकारी प्रमुखों की नियुक्ति कर आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में लेकर विभिन्न समाज को भी न्याय देने का प्रयास किया गया हैं । चार कार्यकर्ता प्रमुखों की नियुक्ति आगामी चुनाव के लिए जातीवाद के समीकरण के लिए भी की गई होने की संभावना हैं । जिसमें तुषार चौधरी को शामिल कर आदिवासी समाज, परेश धानाणी को शामिल कर पाटीदार समाज , कुंवरजी बावलिया को शामिल कर कोली समाज और करसनदास सोनाली को शामिल कर दलित समाज को न्याय देने का कांग्रेस ने प्रयास किया हैं । अब चार जॉन में आगामी दिनों में नये नियुक्त कार्यकारी प्रमुखों की जिम्मेदारी बाटकर जातिवाद का कार्ड खेलकर कांग्रेस वोटरों को आकर्षित करने का प्रयास करेगा ।

Related posts

રસ્તાના કામ પૂર્ણ ન કરનાર કોન્ટ્રાકટરને નોટિસ અપાશે

aapnugujarat

ડોક્ટર પાસે ઠગ ટોળકીએ ૫.૫૭ લાખ પડાવી લીધાં

aapnugujarat

નરોડા ગામ હત્યાકાંડમાં સ્પેશ્યલ SIT કોર્ટએ તમામ આરોપીઓને નિર્દોષ જાહેર કર્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1