Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में स्वाइन फ्लू का कहर जारी : २४ घंटे में नये ७३ केस दर्ज किए गएः कुल मृतांक ७६ दर्ज

राज्य में विभिन्न शहरों और इलाकों के साथ अहमदाबाद शहर में भी इस महिने की शुरुआत से फैले स्वाइनफ्लु की बिमारी को लेकर चिंताजनक स्थिति का निर्माण हो गया हैं । पिछले २४ घंटों में अहमदाबाद शहर में स्वाइनफ्लू के नये ७३ केस दर्ज किए गए हैं । तीन मरीजों की मौत होने पर इस महीने की शुरुआत से २५ अगस्त तक अहमदाबाद शहर में स्वाइन फ्लू के कुल मिलाकर १५०३ केस दर्ज हुए हैं । जबकि कुल मृतांक ७६ से अधिक हो चुका हैं । ऐसे अहमदाबाद शहर में स्वाइनफ्लु की स्थिति चिंताजनक हो रही हैं । मिली जानकारी के अनुसार इस महीने की शुरुआत से राज्य के अन्य इलाकों के साथ -साथ अहमदाबाद शहर में स्वाइन फ्लू के केस लगातार बढ़ रहे हैं । बिमारी को लेकर मृतांक भी बढ़ रहा हैं । अहमदाबाद शहर में २५ अगस्त के दिन ७३ केस दर्ज हुए हैं । जबकि तीन लोगों की मौत हो गई हैं । इसके साथ ही अहमदाबाद शहर में इस महीने की शुरुआत से आज २५ अगस्त तक कुल मिलाकर १५०३ केस दर्ज किए गए हैं । जबकि ७६ लोगों की स्वाइन फ्लू के कारण मौत हो गई हैं । मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर में फिलहाल विभिन्न अस्पतालों को मिलाकर कुल २१३ मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं । जिसमें से १५ मरीज वेन्टिलेटर पर , १७ मरीज बाय पेप पर और ८४ मरीज ऑक्सीजन पर हैं । शहर की सीवील अस्पताल में १५८ वोर्ड, सोला सिविल में ७० वोर्ड, वीएस अस्पताल में ८८ बेड, एलजी अस्पताल में २८ बेड, शारदाबेन अस्पताल में ४८ बेड मिलाकर कुल ३९२ बेड आइशोलेशन वोर्ड में तैयार हैं । अहमदाबाद शहर में खास तौर पर निकोल, बापूनगर, ओढ़व, नवा नरोड़ा, गोता, सरखेज, चांदलोडिया और राणीप जैसे इलाकों में स्वाइनफ्लू के केस बड़ी संख्या में दर्ज किए जा रहे हैं । म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा २३ अगस्त के दिन हाउस टु हाउस शुरु किए तीसरे राउन्ड में तंत्र द्वारा दावा किया गया हैं कि २.७८ लाख आवासो में किए सर्वे में ३६२० शंकास्पद मरीज में से बी केटेगरी के ११७ मरीजों को इलाज दिया गया हैं ।अहमदाबाद शहर में स्वाइन फ्लू के लगातार बढ़ रहे केस के मामलेमें एक वजह यह है कि स्वाइन फ्लु पोजिटिव होने की रिपोर्ट में दो से तीन दिन निकल जाते हैं । इस स्थिति में स्वाइन फ्लू का मरीज आखरी स्टेज तक पहुंच जाता हैं ।

Related posts

बागी विधायक किसी भी समय में भाजपा में शामिल होंगे : महेन्द्रसिंह वाघेला

aapnugujarat

વીએસ હોસ્પિટલને મેનપાવર આપનારી એજન્સીની હડતાળની ચિમકી

aapnugujarat

કડીના સિરિયલ ગેંગરેપના આરોપીની અમદાવાદ ક્રાઇમ બ્રાન્ચ દ્વારા ધરપકડ કરવામાં આવી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1