Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शंकरसिंह को २० साल तक रखा वह हमारी गलती : अमरिन्दर ब्रार

भाजपा सरकार को चेहरा लोगों के सामने लाने तथा गुजरात की जनता के सवालों को लेकर कांग्रेस द्वारा आज अहमदाबाद शहर में गुजरात युनिवर्सिटी कन्वेन्शन होल में लोकशाही विजय विश्वास सम्मेलन आयोजित किया गया था । जिसमें कांग्रेस के युवा दिग्गज से लेकर ब़डी संख्या में नेताओं ने भाजपा पर प्रहार किए थे । कांग्रेस के गुजरात के प्रभारी शंकरसिंह वाघेला पर पहली बार सार्वजनिक तौर पर निशाना साधा गया । कहा गया कि शंकरसिंह वाघेला को हमने २० साल तक पार्टी में रखा वह हमारी गलती थी। हमने उनको केन्द्र का मंत्री बनाया और परिवार के सभ्य के तौर पर रखा लेकिन वह हमारी गलती थी । कोई भी हमारी पार्टी छोड़कर जाए तो हमे फर्क नहीं पड़ता हैं । २२ साल बाद अब गुजरात में भाजपा के कुशासन का अंत आएगा । गेहलोत ने कहा कि शंकरसिंह ने कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी की हैं । अब भी वह जिला-तहसीलों को तोड़ने का प्रयास करते होगे लेकिन कांग्रेस पार्टी और संगठन मजबूत हैं । कांग्रेस लोगों की पार्टी हैं, कांग्रेस सत्ता में नहीं लोगों की सेवा को प्राथमिकता मानती हैं। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा का असली चेहरा पर जनता पहचान गई हैं। विधानसभा चुनाव में गुजरात की जनता भाजपा को जवाब देगी । कांग्रेस के साथ गद्दारी करने वाले १४ विधायकों को आगामी चुनावों में हराने युथ कांग्रेस ने तैयारी की हैं । खास उपस्थित रहे युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रमुख अमरिन्दर ब्रार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की राजनीति ही सत्ता के लिए हैं । गोधराकांड, हिंदु-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद और मस्जिद की लड़ाई कर सत्ता प्राप्त करना भाजपा की मानसिकता हैं । नरेन्द्र मोदी रावण की तरह अभिमान कर रहे हैं । एक दिन यह अभिमान तूट जाएगा । मोदी शासन में लोग डरे हुए हैं । जेल में गए लोगों को राहुल गांधी पर आरोप लगाने का अधिकार नहीं हैं । नागपुर मंे राष्ट्रध्वज नहीं फहराते लोग देशप्रेम की बातें शीखा रहे हैं । वह हास्यास्पद लगता हैं । इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रमुख भरतसिंह सोलंकी ने कहा कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तिरंगा लहराएगी । विधानसभा के चुनाव की जीत में युथ कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा । कांग्रेस सत्ता में आएगी तो बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्था चुकाने समेत की घोषणाएं की गई हैं । युथ कांग्रेस के विशाल सम्मेलन में राज्य में से जिला-तहसील स्तर से और हर गांव से १५ हजार से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं ।

Related posts

Cyclone ‘Vayu’ no more a threat, nearly 2.75 lac people to return their homes : CM Rupani

aapnugujarat

રેશ્મા પટેલે ભાજપ સાથે છેડો ફાડ્યો

aapnugujarat

હસમુખ પટેલે અમદાવાદ પૂર્વ બેઠકથી નામાંકન કર્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1