Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચારતાજા સમાચાર

बार्सिलोना आतंकी हमलाः मरने वाले लोगों की संख्या १४

स्पेन में हुए दोहरे आतंकी हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर १४ हो गयी । आपात सेवाओं ने यह जानकारी दी । बार्सिलोना तथा एक दूसरे शहर कैम्ब्रिल्स में दो अलग-अलग राहगीरों की भीड़ में जा घुसे थे । जिसमें १४ लोग मारे गए जबकि अन्य घायल हो गए हैं . आपात सेवाओं ने बताया कि कैम्ब्रिक्स हमले में घायल हुई एक महिला की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या दोनों हमलों में मिलाकर कुल १४ हो गई हैं । बार्सिलोना से १०० किमी दूर कैम्ब्रिल्स में कार ने पुलिस बैरिकेड्‌स तोड़ कर भागने की कोशिश की । इसमें ७ नागरिक और एक पुलिस जवान घायल हुआ हैं । वहीं इससे पहले गुरुवार रात को मशहूर पर्यटन स्थल रमब्लास में एक वैन से भीड़ पर हमला किया गया । इस हमले में कम से कम १४ लोग मारे गए हैं और कई १०० से ज्यादा लोग घायल हो गए । हमले में कम से कम ३४ देशों के लोग पीडित बताए जा रहे हैं . हमले के सिलसिले में पुलिस ने ४ लोगों को गिरफ्तार किया हैं । बार्सिलोना पुलिस इसे आतंकी हमला मान कार्रवाई कर रही हैं । आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली हैं । कैटालन के सरकारी सूत्रों से मिली खबर के अनुसार स्पेन में एक दूसरा हमला भी हुआ हैं । इसमें ६ नागरिक और एक पुलिस जवान घायल हुआ हैं । हालांकि ये हमला पहले वाले हमले से जुड़ा हैं या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई हैं । खबर ये भी आई है कि हमले के बाद बार्सिलोना की पुलिस जब शहर को सील कर रही थी तो एक वैन पुलिस बैरिकेड को तोड़कर भाग निकली । इस दौरान उसने दो पुलिस अफसरों को घायल भी कर दिया । लेकिन अब तक ये साफ नहीं है कि इस वैन का उससे पहले हुए आंतकी हमले से कोई संबंध है या नहीं । बाद में उस वैन को आगे जाकर रोक लिया गया ।

Related posts

આવતીકાલે કેપટાઉનમાં ભારત-આફ્રિકા વચ્ચે ત્રીજી વન-ડે

aapnugujarat

દાંતેવાડામાં નક્સલી હુમલો, ૭ જવાન શહીદ

aapnugujarat

જેટ કટોકટી ગંભીર બની : માત્ર ૧૪ વિમાન ઓપરેટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1