Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

ऑक्सिजन कांड : ८ और बच्चों की मौत, मौत का आंकडा ७२

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में पिछले छह दिन में ७२ बच्चों की मौत होने के बाद पूरा देश सहमा हुआ हैं । पिछले २४ घंटे में आठ बच्चों की मौत के बाद मौत की संख्या बढकर ७२ पर पहुंच गई है । आज बीआरडी अस्पताल में ओक्सिजन की कमी के चलते हुई बच्चो की मौत के मामले में आलोचना का सामना कर रहे युपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार की और से इस मामले में कोई लापरवाही नहीं हुई है । उन्होंने दावा किया कि बच्चो की मौत ओक्सिजन की कमी के चलते नही हुई । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ अस्पताल का दौरा करने पहुंचे योगी मीडिया से बात करते हुए भावुक भी हो गए । उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस के खिलाफ उन्होंने सडक से लेकर संसद तक लडाई लडी है । मृतक बच्चो पर उनकी पीडा को कोई समझ नहीं सकता । इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बच्चो की मौत पर सियासत की नहीं, संवेदना की जरुरत है । अस्पताल का नीरक्षण करने के बाद आयोजित प्रेस कोन्फ्रेस में उन्होंने कहा कि मासुमो की मौत की जांच होना बहुत जरुरी है ताकि सही तथ्य सामने आ सकें । योगी ने बताया कि उन्होंने चीफ सेक्रटरी की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई है, जो बीआरडी अस्पताल में मौत के कारणो का पता लगाएगी । उन्होंने सरकार के रुख को एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि सरकार के स्तर पर कोई लापरवाही इस घटना में नहीं हुई है । उन्होंने बताया कि कोलेज के प्राचार्य के खाते में ७ अगस्त को पैसा आ गया था । ऐसे में इस बात की जांच की जाएगी कि आखिर यह पैसा ओक्सिजन सप्लाइ करने वाली कंपनी को क्यो नही दिया गया । योगी ने कहा कि इस मामले में जो कार्रवाई होगी, वह एक मानक स्थापित करेगी । किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि युपीए सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान आजाद ने गोरखपुर को यह कहते हुए मदद देने से इनकार कर दिया था कि यह राज्य सरकार का मामला है । उन्होंने कहा, जिनकी संवेदनाए मर चुकी है, वे अब संवेदनशील बन रहे है, घाव पर नमक छिडक रहे है । योगी ने कहा कि बच्चो पर उनसे ज्यादा संवेदनशील कोई नहीं हो सकता, वह पिछले कई सालो से इंसेफेलाइटिस के खिलाफ लडाई लड रहे है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वह चौथी बार बीआरडी मेडिकल कोलेज आए है । इस दौरान उन्होने मीडिया कर्मीयो को नसीहत देते हुए कहा कि वे वोर्ड के अंदर जाकर सही हालात का पता लगाए और फिर रिपोर्टिंग करे । उनके साथ मौजुद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार इस संबंध में राज्य सरकार की हर मदद करने को तैयार है ।

Related posts

બેન્કો ગ્રાહકની સંમતી વગર ક્રેડિટ કાર્ડ અપડેટ નહીં કરી શકે

aapnugujarat

સરકારી પુસ્તકોમાં ભગતસિંહ, સુખદેવ, રાજગુરુ આતંકી દર્શાવાયા : આરટીઆઇમાં સ્પષ્ટતા

aapnugujarat

बांद्रा-टर्मिनस-नई दिल्ली के बीच दौड़ेंगी विशेष ट्रेनें

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1