Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बांद्रा-टर्मिनस-नई दिल्ली के बीच दौड़ेंगी विशेष ट्रेनें

क्रिसमस अवकाश के दौरान पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस एवं नई दिल्ली के बीच एसी सुपरफास्ट हॉलीडे विशेष ट्रेन चलाएगा । इस विशेष ट्रेन के किराए विशेष शुल्क के साथ देय होंगे । ट्रेन सं. ०४०४९ बांद्रा टर्मिनस-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन २९ दिसम्बर को बांद्रा टर्मिनस से रात ९.४० प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम ४.३० बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
वापसी में ट्रेन सं.०४०५० नई दिल्ली-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन २८ दिसम्बर को नई दिल्ली से रात ११ बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम ४.४५ बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी ।
इस ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी डिब्बे होंगे । ट्रेन यात्रा के दौरान दोनो दिशाओं में सूरत, बडोदरा, रतलाम एवं कोटा स्टेशनों पर टहलेगी । ट्रेन सं. ०४०४९ बोरीवली स्टेशन पर भी रुकेगी जबकि वसई रोड स्टेशन पर नहीं रुकेगी । वापसी में ट्रेन सं. ०४०५० वसई रोड स्टेशन पर रुकेगी, जबकि बोरीवली स्टेशन पर नहीं रुकेगी । वही ट्रेन सं. ४४१८ हजरत नीजामुद्दीन-पुणे साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से प्रत्येक मंगलवार रात ९.३५ बजे रवाना होकर एवं अगले दिन ९.२५ बजे पुणे पहुंचेगी । यह ट्रेन ८ जनवरी तक चलेगी ।
वापसी में ट्रेन सं.०४४१७ पुणे-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पुणे से प्रत्येक गुरुवार सुबह ५.१५ बजे रवाना होकर एवं अगले सुबह ५.३५ बजे हजरत निजामुद्दीन पहंचेगी । यह ट्रेन २७ दिसम्बर से १० जनवरी तक चलेगी । यह ट्रेन मथुरा, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सुरत, वापी, वसई रोड, कल्याण एवं लोणावाला स्टेशनों पर ठहरेगी । ट्रेन सं. ०४४२०/०४४१९ हजरत निजामुद्दीन मडगाव एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (वाया वसई रोड) ट्रेन सं. ०४४२० हजरत निजामुद्दीन-मडगांव एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन २९ दिसम्बर को हजरत निजामुद्दीन से शाम ५.०५ बजे प्रस्थान करेगी और आगले दिन रात ११.४० बजे मडांव पहुंचेगी ।
वापसी में ट्रेन सं.०४४१९ मडगांव-हजरत निजामुद्दीन एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन ३१ दिसम्बर को मडगांव से सुबह १०.४० बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात ९.१५ बजे हजुरा निजामुद्दीन पहुंचेगी । यह गाडी सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलुण, रत्नागिरी, कनकावली, कुडाल, थिविम एवं करमाली स्टेशनों पर ठहरेगी ।

Related posts

બિહારનાં લોકો ભાજપને તેની ઓકાત દેખાડશેઃ શત્રુઘ્ન સિન્હા

aapnugujarat

વધતી ઉંમરનાં કારણે બે ડઝનથી વધુ દિગ્ગજ નેતા મેદાન છોડી શકે છે

aapnugujarat

लोकसभा चुनाव में नहीं चला ७२ हजार, भारी पड़ा चौकीदार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1