Aapnu Gujarat
રમતગમત

ओलराउंडरो की सुची में शीर्ष पर पहुंचे रविंद्र जडेजा

भारत के रविंद्र जडेजा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को हटाकर आईसीसी में ओलराउंडरो की सुची में शीर्ष पर पहुंच गये है । गेंदबाजो की सुची में अपना नंबर एक स्थान इस प्रतिभाशाली खिलाडी ने बरकरार रखा है । जडेजा के अभी ओलराउंडरो की सुची में ४३८ अंक है जबकि शाकिब के ४३१ अंक है । श्री लंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट मैच में शतक जडने वाले चेतेश्वर पुजारा (८८८ अंक ) बल्लेबाजो की सुची में एक पायदान आगे बढे है और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गये है । भारतीय कप्तान विराट कोहली (८१३ अंक) पांचवे स्थान पर बने हुए है । स्टीव स्मिथ और जो रुट अब भी बल्लेबाजो की सुची में पहले और दुसरे नंबर पर बने हुए है । अंजिक्य रहाणे (७७७ अंक) को शतक लगाने का फायदा मिला है और वह ५ पायदान चढकर छठे स्थान पर पहुंच गये है । सलामी बल्लेबाज के एक राहुल ७३७ अंक के साथ ११वें स्थान पर है । संयोग से जडेजा जिस मैच में अच्छे प्रदर्शन के जरिये ओलराउंडरो की सुची में शीर्ष पर पहुंचे उसमें आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिये उन पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया गया है । कोलंबो में हाल में समाप्त हुए दुसरे टेस्ट मैच में भारत ने पारी और ५३ रन से जीत दर्ज की थी । जडेजा ने नाबाद ७० रन बनाने के अलावा ७ विकेट भी लिये । उन्होंने दुसरी पारी में ५ विकेट हासिल किये थे । जडेजा बल्लेबाजी की सुची में ९ पायदान उपर ५१वें स्थान पर है जबकि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ४ पायदान उपर ४४वें स्थान पर पहुंच गये है जो कि उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है । गेंदबाजो की सुची में रविचंद्रन अश्विन (८४२ अंक ) १ पायदान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं जबकि जडेजा से १ पायदान नीचे जीमी एंडरसन दुसरे स्थान पर है । तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी २०वें और उमेश यादव २२वें स्थान पर पहुंच गये है । इंग्लैड के ओलराउंडर मोइन अली भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के दम पर बल्लेबाजो की सुची में २१ वें, गेंदबाजो की सुची में १८ वें और आलराउंडरो की सुची में चौथे स्थान पर पहुंच गये है ।

Related posts

फ्रेंच ओपन : नडाल की विजयी शुरुआत

editor

कोविड-19 मामलों पर बोले विलियम्सन, काफी सर्तक और अनुशासन में रहना होगा

editor

कोहली के खिलाफ पहले टेस्ट में मुझे बढ़त हासिल होगी : हेजलवुड

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1