Aapnu Gujarat
ગુજરાત

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना : तीन साल में महज ८ फीसदी लक्ष्य ही पूरा किया जा सका

देश के सभी नागरिकों को घर मुहैया कराने की पीएम नरेन्द्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी स्कीम प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत तीन साल में महज ८ फीसदी लक्ष्य ही पूरा किया जा सका है । शहरी क्षेत्रों में ३ साल में सरकार ने ४०.६ लाख मकानों को बनाने का वादा किया था, लेकिन अब तक इनमें महज ३ लाख यानी ८ फीसदी ही तैयार हो सके हैं । इस तरह यह स्कीम अपने लक्ष्य से काफी पीछे चल रही है । हालांकि इस ग्रामीण आवास योजना की इससे कही बेहतर स्थिति है है और तय किए गए ९५.४ लाख मकानों में से २८.८ लाख आवास तैयार कर दिए गए है । यही नहीं ग्रामीण विकास मंत्रालय ने यह लक्ष्य स्कीम लॉन्च होने के १५ महीने के भीतर ही हासिल कर लिया । केंद्रीय शहरी विकास और ग्रामीण विकास मंत्रालयों की वेबसाइट पर ये आंकड़े उपलब्ध है । डेटा के मुताबिक सरकार शहरी क्षेत्रों में ४०.६ लाख मकानों के निर्माण के लिए ८,३४१ परियोजनाओं पर काम कर रही है । १८ लाख मकानों पर काम चल रहा है यानी योजना के तहत ४४ फीसदी लक्ष्य पूरा किया जा सकता है । हालांकि डेटा में यह बात स्पष्ट नहीं है कि इन मकानों का निर्माण कितना हो चुका है । जिन मकानों पर काम पूरा हो चुका है, उनमें से करीब ३ लाख में लोगों ने रहना शुरू कर दिया है ।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने २५ जून को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना को लॉन्च किया था । इसके तहत सरकारने २०२२ तक शहरी गरीबों के लिए २ करोड़ आवास तैयार करने की बात कही थी । पीएम मोदी ने कहा था कि आजादी की ७५वीं वर्षगाठ पर देश के हर नागरिक के पास अपना घर होगा । २०२२ तक के लक्ष्य की बात करें तो इस स्कीम पर सरकार अब तक २ फीसदी काम ही कर सकी है । इस स्कीम के तहत शहरी निकायों और अन्य एजेंसियों को केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के माध्यम से सहायता देती है । इन आवासों के निर्माण को ४ श्रेणियों में विभाजित किया गया है ।

Related posts

દ.આફ્રિકામાં ભરૂચના પરિવારને અકસ્માતઃ પતિ પત્નીનું મોત

editor

ઈકબાલ દિવાનનું ગુજરાત વ્યાયામ પ્રચારક મંડળે સન્માન કર્યું

aapnugujarat

राखी का त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाया गया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1