Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

राहुल का एनडीए पर तंज : मोदी-नीतीश को वोट दे कर गलती की, मौका है सुधार लीजिए

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज 94 सीटों पर मतदान लगातार जारी है तो वहीं दूसरी ओर तीसरे चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं का प्रचार अभियान भी जोरों पर है। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को राहुल गांधी कटिहार पहुंचे हैं। यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्हेंने कहा कि गलती सुधार लीजिए मौका है।
राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, आपके पास में ही एक राज्य है छत्तीसगढ़, वहां जाकर पूछिए कि किसानों को धान की कितनी कीमत मिलती है। छत्तीसगढ़ में किसानों को प्रति क्विंटल धान की कीमत 2500 रुपए मिलती है और बिहार में 700 रुपए। तो बताइए बिहार के लोगों ने क्या गलती की है?
उन्होंने कहा, आपने एक गलती है, आपने मोदी और नीतीश कुमार को वोट दिया है। लेकिन अभी गलती सुधारने का मौका है।

Related posts

राहुल गांधी 28 अक्टूबर को बिहार में 2 रैलियों को करेंगे संबोधित

editor

લોકસભામાં સોનિયા ગાંધીના નેતૃત્વમાં વિપક્ષે કર્યું વોકઆઉટ

aapnugujarat

14 જુલાઈએ પ્રધાનમંત્રી નરેન્દ્ર મોદી જશે ફ્રાંસ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1