Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

LIC मामला : राहुल का सरकार पर तंज, कहा- मोदी जी चला रहे ‘सरकारी कंपनी बेचो’ मुहिम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निजीकरण के मुद्दे पर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए कहा कि पीएम मोदी ‘सरकारी कंपनी बेचो’ मुहीम चला रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी लगातार निजीकरण और नौकरी के मुद्दे बोल रहे हैं। मंगलवार को राहुल गांधी ने लिखा, ‘मोदी ‘सरकारी कंपनी बेचो’ मुहीम चला रहे हैं। खुद की बनाई आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की संपत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है। जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पर रखकर एलआईसी को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है।’ राहुल गांधी ने जो खबर ट्वीट की उसके मुताबिक, केंद्र सरकार बीमा कंपनी एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक सरकार रिटेल इन्वेस्टमेंट को बोनस और डिस्काउंट देने पर विचार कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को भी सरकार पर निशाना साधा था। ट्वीट करते हुए राहुल ने लिखा था, ‘आज देश मोदी सरकार-निर्मित कई आपदाएं झेल रहा है जिनमें से एक है अनावश्यक निजीकरण। युवा नौकरी चाहते हैं पर मोदी सरकार PSUs का निजीकरण करके रोजगार और जमा पूंजी नष्ट कर रही है। फायदा किसका? बस चंद ‘मित्रों’ का विकास, जो हैं मोदी जी के खास।

Related posts

પીએમ મોદીએ ચૂંટણી તારીખોની જાહેરાત આગળ કરાવી, પરંતુ જનતા તૈયાર બેઠી છેઃ કોંગ્રેસ

aapnugujarat

टीआरएस कार्यकर्ताओं ने महिला अधिकारी को डंडों से पीटा

aapnugujarat

ડૉ.હર્ષવર્ધન એ કહ્યું – પહેલાં તબક્કામાં રસી માટે લિસ્ટ તૈયાર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1