Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

टीआरएस कार्यकर्ताओं ने महिला अधिकारी को डंडों से पीटा

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकर्ताओं ने एक महिला वन अधिकारी की जमकर पिटाई की । तेलंगाना के कोमराम भीम असिफाबाद में हुई इस घटना में जान बचाने के लिए वन अधिकारी ट्रैक्टर पर चढ़ गई लेकिन कार्यकर्ताओं ने उसे वहां भी नहीं बख्शा उसके ऊपर लाठी-डंडों से लगातार वार करते रहे । वह जोर-जोर से दर्द में कराह रही थीं और बेहोश हो गईं । घटनास्थल पर मौजूद दूसरे अधिकारियों ने किसी तरह महिला अधिकारी को बचाया । इस हमले में जिला परिषद के उपाध्यक्ष और टीआरएस नेता कोनेरू कृष्णा राव भी शामिल थे । कोनेरू कृष्णा राव कागजनगर विधायक कोनेरू कोनप्पा के भाई हैं । महिला वन अधिकारी अनीता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वह यहां के आदिवासी इलाके की वन अधिकारी हैं । अनीता अपने स्टाफ के साथ सिरपुर कागजनगर ब्लॉक के सरसला वन गांव गई थीं । यहां उन्हें हरिता हारम (पौध रोपण अभियान) के तहत बीस एकड़ जमीन पर खुदवाई करवानी थी । आरोप है कि कृष्णा राव वहां पर कुछ स्थानीय लोगों के साथ पहुंचे । उन्होंने जमीन खोदने से वन विभाग के लोगों को रोका । उनका कहना था कि जमीन गांववालों की है और वहां पौधे नहीं लगाए जा सकते । अनीता ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे उनकी एक भी सुनने को तैयार नहीं थे । अनीता ने स्टाफ के लोगों को काम शुरू करने को कहा । जैसे ही वन विभाग के लोगों ने खुदाई का काम शुरू किया तो लोगों ने अनीता पर डंडों से हमला कर दिया । अनीता का आरोप है कि कृष्णा राव ने उनके बाल पकड़कर उन्हें खींचा । वह जान बचाकर ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गईं लेकिन लोगों ने यहां भी उनके ऊपर ताबड़तोड़ डंडे बरसाए । इस दौरान किसी ने उनका मोबाइल भी चुरा लिया । गांववालों ने ट्रैक्टर पर डंडे बरसाए । पास खड़े लगभग बीस पुलिसवालों ने भी अनीता का बचाने का प्रयास नहीं किया । वह चुपचाप खड़े तमाशा देखते रहे । जब अनीता चिल्लाते हुए बेहोश होने लगीं तब पुलिसवालों ने उन्हें बचाया । सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है । जिला पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं ।

Related posts

पटाखों पर अनुसंधान और विकास किया जाए : मंत्रालय

aapnugujarat

પુલવામા નજીક વધુ બે ત્રાસવાદી ઠાર

aapnugujarat

જનધન યોજનામાં વધુ ધન આપવા સરકારની તૈયારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1