Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 383 अंक लुढ़का और निफ्टी 10948 के स्तर पर बंद

भारतीय शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 382.91 अंक यानी 1.02 फीसदी गिरकर 37,068.93 पर और निफ्टी 97.80 अंक यानी 0.89 फीसदी गिरकर 10,948.30 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बैंक और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 500 अंक गिरकर 27305 के स्तर पर बंद हुआ है। आज मेटल, आईटी, फार्मा में तेजी देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.25 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 2.25 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.03 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए है।

Related posts

ફેસબુક કંપનીનું વિભાજન કરવાની વણમાગી સલાહને ઝકરબર્ગે ફગાવી દીધી

aapnugujarat

જેટ એરવેઝને સપ્ટેમ્બર ક્વાર્ટરમાં ગઈ રૂ. ૧,૨૬૧ કરોડની ખોટ

aapnugujarat

NS Vishwanathan re-appointed as Dy GUV of RBI for 1 more year

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1