Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अफगान के बल्ख में बम विस्फोट, 9 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत के बल्ख में रविवार सुबह सड़क किनारे बम विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी। राजधानी काबुल में शनिवार रात ‘वेडिंग हॉल’ में एक शक्तिशाली विस्फोट से कम से कम 63 लोगों की मौत हो गयी और 180 से अधिक लोग घायल हो गये थे। इसके बाद आज सुबह देश के उत्तरी प्रांत के बल्ख में सड़क किनारे यह विस्फोट हुआ।
प्रांतीय पुलिस उप प्रमुख ने अब्दुल रजाक कादिरी ने कहा, बल्ख प्रांत के पश्चिमोत्तर दावलत अबद जिले में रविवार सुबह अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरण हमले में नौ निर्दोष लोगों की जान चली गयी। उन्होंने बताया कि शवों को जिला अस्पताल भेजा गया है और मतृकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है। उन्होंने इस हमले के लिए शांति के दुश्मन तालिबानी आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया।

Related posts

પુતિન-હમાસ લોકતંત્રને ખતમ કરી દેવા માંગે છે : બાયડેન

aapnugujarat

ચીનમાં ૧.૬ કિ.મી લાંબો દુનિયાનો સૌથી મોટો ઈનડોર સ્કી રિસોર્ટ ખુલ્યો

aapnugujarat

Bomb blast in Pakistan’s Rawalpindi, 1 died

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1