Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पूर्व कोलंबियाई राष्ट्रपति ने बनाई थी मेरी हत्या की योजना : मादुरो

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने आरोप लगाया है कि कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अलवारो उरीबे वेलेज ने उनकी हत्या की योजना बनाई थी। अगस्त 2018 में वेनेजुएला की राजधानी में एक सैन्य परेड के दौरान राष्ट्रपति मादुरो की हत्या का विफल प्रयास किया गया था। इस दौरान राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं हुआ था लेकिन सात सुरक्षा अधिकारी घायल हो गये थे। इसके बाद वेनेजुएला के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि निकोलस मादुरो की हत्या के प्रयास में अलवारो उरीबे वेलेज के अलावा देश के पूर्व प्रोसेक्यूटर जनरल लुइसा ओर्टेगा डियाज, कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस और वेनेजुएला के विपक्षी नेता जूलियो बोर्गेस भी शामिल थे।
राष्ट्रपति मादुरो ने ट्विटर पर कहा, मुझे एक येाजना के बारे में पता चला है, जिसे मुझे मारने के लिए अलवारो उरीबे वेलेज ने संचालित किया था और उसमें अमेरिका में कोलंबिया के राजदूत फ्रांसिस्को सैंटो भी शामिल थे। मुझे मारने के लिए 32 लोगों को वेनेजुएला भेजने की योजना बनाई गई थी।’ वेनेजुएलाई राष्ट्रपति ने बार-बार ये दावा किया कि उनकी हत्या की योजना के लिए अमेरिका ने कोलंबिया को निर्देशित किया था। हालांकि अमेरिका और कोलंबिया राष्ट्रपति मादुरो के इस आरोप को खारिज करते आए हैं।

Related posts

બ્રિટનમાં ધુમ્રપાન એકદમ નિમ્ન સ્તરે, ૧૦ વર્ષનો પ્રતિબંધ સફળ

aapnugujarat

ઇસ્લામને પોતાના પ્રમાણે ઢાળશે ચીન

aapnugujarat

अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में हमला, 11 लोगों की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1