Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

रेलवे ने 15 अगस्त को लेकर निर्देश जारी किए

15 अगस्त, 2019 को लालकिला दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनज़र  दिल्ली जं0 और दिल्ली शाहदरा स्‍टेशनों के बीच रेल यातायात सुबह 06.45 बजे से सुबह 08.30 बजे तक एक घंटा 45 मिनट के लिए अस्‍थायी रूप से स्‍थगित रहेगा । तथापि समारोह के दौरान कोई भी रेलगाड़ी तिलक ब्रिज रेलवे पुल और भैरों ब्रिज पर खड़ी नहीं होगी । परिणामस्वरूप, निम्‍नलिखित रेलगाडि़यां निम्‍नानुसार निरस्त रहेंगी/ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी/परिवर्तित समय /रोककर चलायीं जायेंगी :-

दिनांक 15-08-2019 को निरस्त रहने वाली रेलगाड़ियां– 64437 गाजियाबाद- नई दिल्‍ली-दिल्ली जं0 ईएमयू रेलगाड़ी,   64402  दिल्ली जं0-गाजियाबाद ईएमयू रेलगाड़ी।

दिनांक 15-08-2019 को परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली रेलगाड़ियां -14207 प्रतापगढ़-दिल्ली जं पदमावत एक्सप्रेस को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली जं  होकर चलाया जायेगा। यदि आवश्यकता हुई ।

 12225 आजमगढ़-दिल्ली जं0 कैफियत एक्सप्रेस को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली जं0 होकर चलाया जायेगा ।

14042 देहरादून-दिल्ली जं0  मसूरी एक्सप्रेस को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली जं0 होकर चलाया जायेगा 

 64004 सोनीपत-दिल्‍ली जं0-साहिबाबाद ईएमयू को बरास्‍ता सब्‍जी मंडी-नई दिल्‍ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद होकर चलाया जायेगा ।

दिनांक 15-08-2019 को रोककर चलायी जाने वाली रेलगाड़ियां

 51914 सहारनपुर-दिल्ली जं0 पैसेंजर को आवश्यकता पड़ने पर रास्ते में रोककर चलाया जायेगा। 64111 खुर्जा-शकूरबस्ती ईएमयू रेलगाड़ी को आवश्‍यकता पडने पर साहिबाबाद स्‍टेशन पर रोककर चलाया जायेगा।    64558 सहारनपुर-दिल्ली एमईएमयू को आवश्‍यकता पडने पर गाजियाबाद में रोककर चलाया जायेगा।     64103 अलीगढ़ जं0-दिल्ली एमईएमयू को आवश्‍यकता पडने पर साहिबाबाद  में रोककर चलाया जायेगा ।

74022 शामली-दिल्‍ली जं0 डीईएमयू रेलगाडी को आवश्‍यकता पड़ने पर नौली में रोककर चलाया जायेगा।  12312 कालका-हावड़ा मेल को समारोह समाप्त होने पर दिल्‍ली जं0 से रवाना होगी ।

15910 लालगढ़-डिब्रुगढ अवध असम एक्सप्रेस मेल  समारोह समाप्त होने पर दिल्‍ली जं0 से रवाना होगी।  64567 बुलंदशहर-तिलक ब्रिज हापुड शटल को आवश्‍यकता पडने पर साहिबाबाद में रोककर चलाया जायेगा।

दिनांक 15.08.2019 को परिवर्तित समय से चलने वाली रेलगाड़ियां  54058 शामली-दिल्ली जं0 पैसेंजर तडके 03.15 के स्थान पर प्रात: 04.30 बजे प्रस्थान करेगी। 15484 दिल्ली जं0-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस प्रात: 06.35 बजे के स्थान पर प्रात: 08.30 बजे दिल्ली जं0 से प्रस्थान करेगी।  14044 दिल्ली जं0-कोटद्वार गढवाल एक्सप्रेस सुबह 07.30 बजे के स्थान पर सुबह 08.45 बजे दिल्ली जं0 से रवाना होगी ।

रेलगाड़ियां आशिक रूप से रद्द तथा परिवर्तित समय से चलाना 74021 दिल्ली जं0-सहारनपुर डीएमयू दिल्ली जं0 से सुबह 07.35 बजे के स्थान पर सुबह 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और तथा यह रेलगाड़ी अपनी यात्रा शामली जं0 पर समाप्त करेगी । परिणामस्वरूप रेलगाड़ी संख्या 74024 सहारनपुर –दिल्ली जं0 डीएमयू अपनी यात्रा शामली रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ करेगी । यह रेलगाडी सहारनुपर-शामली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी ।

Related posts

दिल्ली में कोरोना संकट जारी

editor

લોન મોરેટોરિયમ : બે કરોડ સુધીની લોન પર માફ થશે ચક્રવૃધ્ધિ વ્યાજ

editor

મુંબઈના સીએમએસટી સ્ટેશનને મ્યુઝિયમમાં ફેરવવાના પ્રસ્તાવને મોદીએ નકારી કાઢ્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1