Aapnu Gujarat
રમતગમત

स्मिथ टेस्ट में तेज २५ शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली । वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज २५ शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए । उन्होंने यह मुकाम प्रतिष्ठित एशेज सीरीज-२०१९ के पहले टेस्ट में हासिल किया । इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंगम के एजबेस्टन में स्मिथ ने दोनों पारियों में शतक जड़े । उन्होंने पहली पारी में १४४ रन बनाए जिसके बाद दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया । यह स्मिथ के टेस्ट करियर की ११९वीं पारी का २५वां शतक था । उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा जिन्होंने १२७ पारियों में २५ टेस्ट शतक पूरे किए थे । इसी के साथ वह एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने । दिग्गज भारतीय सचिन तेंडुलकर ने यह उपलब्धि १३० टेस्ट पारियों में हासिल की थी । वहीं, इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद डॉन ब्रैडमैन हैं जिन्होंने केवल ६८ टेस्ट पारियों में २५ शतक जड़े । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने स्मिथ की तारीफ की । उन्होंने कहा कि स्मिथ टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं ।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में २८४ रन बनाए बनाए जिसमें स्मिथ के १४४ रन की पारी का योगदान बड़ा था । इंग्लैंड की पहली पारी ३७४ रन पर सिमटी जिसकी बदौलत मेजबान टीम ने ९० रन की बढ़त हासिल की ।

Related posts

રવિ શાસ્ત્રી બાદ હવે વેંકટેશ પ્રસાદે પણ કોચ પદ માટે અરજી કરી

aapnugujarat

कब रिटायरमेंट लेंगे, यह धोनी ही तय करेंगे : सचिन

aapnugujarat

Venkatesh Prasad applied for the position of bowling coach

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1