Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

द. कोरिया का दावा – उ. कोरिया ने दागी छोटी दूरी की 2 मिसाइलें

दक्षिण काेरिया का दावा है कि उत्तर कोरिया ने छोटी दूरी की मिसाइलों को समुद्र में प्रक्षेपण किया है। दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि उत्तर पूर्वी तटीय शहर वॉनसन के चारों ओर से दो दागी गई मिसाइलों ने देश के पूर्वी तट से पानी में उतरने से लगभग 430 किलोमीटर पहले उड़ान भरी थी। उत्तर कोरिया ने स्थानीय समय अनुसार गुरुवार तड़के 5.34 बजे और इसके बाद 5.57 बजे वॉनसन क्षेत्र से दो अज्ञात प्रक्षेपण किए गए और ज्यादा प्रक्षेपण होने की स्थिति में हमारी सेना निगरानी बनाए हुए है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
दक्षिण कोरिया और अमेरिकी खुफिया विभाग जांच कर रहे हैं कि उत्तर कोरिया ने किस मिसाइल का प्रक्षेपण किया है। जून के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच हुई मुलाकात के बाद पहली मिसाइल लॉन्चिंग है। उत्तर कोरिया ने इससे पहले 9 मई को परीक्षण किया था, इसमें दो मिसाइलें लॉन्च की गई थीं। इन दो मिसाइलों के साथ-साथ छोटे रॉकेट भी शामिल थे।

Related posts

कारोबार को बंद करने से पाकिस्तान को ही झटका

aapnugujarat

માલદીવ મુદ્દે અમે ભારત સાથે વધુ એક ટકરાવ નથી ઈચ્છતા : ચીન

aapnugujarat

પાકિસ્તાનમાં સત્તા પરિવર્તનના સંકેત, નવાઝ જશે તો ફરીથી આવી શકે છે આર્મી શાસન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1