Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

लगातार ११वें साल मुकेश अंबानी ने नहीं बढ़ाई अपनी सैलरी

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने लगातार ११वें साल भी अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपनी सालाना सैलरी १५ करोड़ रुपये बरकरार रखी है । वहीं ३१ मार्च २०१९ को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी के डायरेक्टर्स की सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी हुई है, जिनमें उनके करीबी रिश्तेदार निखिल और हीतल मेसानी भी शामिल हैं । आरआईएल ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी की सैलरी १५ करोड़ रुपये निर्धारित की गई है जो कंपनी में प्रबंधकीय स्तर की कॉम्पेंसेशन को संतुलित रखने के विषय में स्वयं एक उदाहरण प्रस्तुत करते रहने की उनकी इच्छा को दर्शाता है ।
मुकेश अंबानी के वित्त वर्ष २०१८-१९ के मानदेय में ४.४५ करोड़ रुपये सैलरी एवं भत्ते के रूप में दिए गए । उनकी सैलरी एवं भत्ता २०१७-१८ में ४.४९ करोड़ रुपये रहा था । अंबानी ने खुद से ही अपना मानदेय स्थिर रखने की अक्टूबर २००९ में घोषणा की थी । निखिल और हीतल दोनों को २०१८-१९ में २०.५७-२०.५७ करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया । एक साल पहले इन दोनों में से प्रत्येक को १९.९९ करोड़ रुपये मिले थे । इसी दौरान कंपनी के कार्यकारी निदेशक पी.एम.एस. प्रसाद का मानदेय ८.९९ करोड़ रुपये से बढ़कर १०.०१ करोड़ रुपये किया गया । इसी तरह कंपनी के रिफाइनरी चीफ पवन कुमार कपिल का मानदेय भी ३.४७ करोड़ रुपये से बढ़कर ४.१७ करोड़ रुपये पर पहुंच गया ।

Related posts

વિમાની ભાડાની મહત્તમ મર્યાદા નક્કી કરવા સુચન

aapnugujarat

ડિજિટલ ટ્રાવેલર સર્વે : ૧૯ દેશોમાં ભારત પહેલા નંબરે

aapnugujarat

આધારકાર્ડના કારણે નહી બંધ થાય ૫૦ કરોડ મોબાઈલ કનેક્શન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1