Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

सऊदी अरब ने भारतीयों के लिए हज यात्रा के कोटे में 30,000 का किया इजाफा

सऊदी अरब ने भारतीयों के लिए हज यात्रा के कोटे में 30,000 का इजाफा कर दिया है। अब एक साल में 2 लाख जायरीन हज यात्रा कर सकते हैं। अब तक यह आंकड़ा 1,70,000 का था। मक्का में हर साल दुनिया भर से लाखों की संख्या में लोग हज यात्रा के लिए जाते हैं। जी-20 बैठक से इतर पीएम नरेंद्र मोदी और मोहम्मद बिन सलमान के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में यह फैसला लिया गया। 
जी-20 देशों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने व्यापार और निवेश, ऊर्जा सुरक्षा और काउंटर-टेररिज्म के मुद्दे पर बात की। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब को महत्वपूर्ण रणनीतिक साझीदार बताया। दोनों नेताओं की मीटिंग के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारतीयों के लिए हज कोटे को 1,70,000 से बढ़ाकर 2 लाख करने का फैसला लिया है। 
उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण था और यह कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही 2 लाख भारतीयों को हज यात्रा का अवसर मिल सकेगा। इस मीटिंग के दौरान मोहम्मद बिन सलमान और पीएम मोदी के बीच टूरिज्म में इजाफे को लेकर भी बातचीत हुई।

Related posts

Sri Lanka court grant bail to Ex-defence secretary and suspended police chief

aapnugujarat

तालिबान के साथ अफगान शांति वार्ता फिर शुरू हो गई है : ट्रंप

aapnugujarat

अफगानिस्तान में 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 35 आतंकी ढेर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1