Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

जॉनसन एंड जॉनसन का दावा : बच्चों के लिए सुरक्षित है बेबी शैम्पू

बच्चों के लिए हाइजीन एवं पसर्नल केयर उत्पाद बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने उसके बेबी शैम्पू में कोई हानिकारक तत्व नहीं होने का दावा किया है। सेंट्रल ड्रग लेबोरेटरी ने इसकी पुष्टि कर दी है। कंपनी ने वीरवार को जारी बयान में यह दावा करते हुये कहा कि सेंट्रल ड्रग लेबोरेटरी ने पुष्टि की है कि जॉनसन के बेबी शैम्पू में फर्मेल्डहाइड नहीं है। इससे पहले राजस्थान एफडीए भी इसकी पुष्टि कर चुका है। दरअसल गत 5 मार्च को ड्रग्स नियंत्रण संगठन ने जॉनसन बेबी शैम्पू के नमूनों के दो बैचों पर किए गए एक रेंडम परीक्षण में कहा था कि इसमें फर्मेल्डहाइड मौजूद है। लेकिन कंपनी ने इसका खंडन किया और परीक्षण की प्रक्रिया पर सवाल उठाया। उसके बाद फिर से जांच के लिए इन नमूनों को कोलकाता भेजा गया और अब यह रिपोटर् आई है। कंपनी ने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण है कि न्यायिक आदेश के बाद यह परिणाम सामने आया है और इसकी पुष्टि शीर्ष सेंट्रल ड्रग लेबोरेटरी द्वारा की गई है। उसके लिए ग्राहकों से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है तथा यही कारण है कि उत्पादों में उच्चतम स्तर की गुणवत्ता का पालन किया जाता है।

Related posts

GST बना सरकार के लिए सिरदर्द

aapnugujarat

GDP વિકાસનો દર ઘટીને ૭.૧ ટકા

aapnugujarat

એર ઈન્ડિયાને વેચી દેવાશે : જેટલીનો ધડાકો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1