Aapnu Gujarat
રમતગમત

फीफा महिला विश्व कप: अमेरिका ने थाईलैंड को 13-0 से हराया

मौजूदा चैंपियन अमेरिका ने यहां अपने दमदार खेल का निर्मम प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड को 13-0 से शिकस्त दी और इस तरह से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। तीन बार के विश्व चैंपियन अमेरिका ने रीम्स में खेले गए मैच के दूसरे हाफ में ही 10 गोल किए। यह टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत भी है। 
अमेरिका ने जर्मनी की 2007 में अर्जेंटीना पर 11-0 से जीत का रिकार्ड तोड़ा। इससे पहले अमेरिका का खुद का रिकार्ड 7-0 था। ग्रुप एफ के इस मैच में अमेरिका की तरफ से अलेक्सी मोर्गन ने पांच, रोज लावेली और सामंता मेविस ने दो-दो तथा लिंडसे होरान, मेगान रैपिनो, मालोरी पुग और कार्ली लॉयड ने एक-एक गोल दागा। 
मोर्गन अब तक अपने देश की तरफ से 106 गोल कर चुकी हैं। उधर रेने में ग्रुप एफ के ही एक अन्य मैच में स्वीडन ने चिली को 2-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। यूरोपीय चैंपियन नीदरलैंड ने ग्रुप ई में न्यूजीलैंड को 1-0 से हराया।

Related posts

BCCI ने लिया बड़ा फैसला, चीनी कंपनी VIVO बना रहेगा IPL सीजन-13 का टाइटल स्पॉन्सर

editor

भारत में टेनिस सुविधाओं तक पहुंच आसान होनी चाहिए : भूपति

editor

खेल अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर बीसीसीआई ने रोहित को दी बधाई

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1