Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ईरान के खिलाफ ‘आर्थिक आतंकवाद’ फैला रहा है US : हसन रूहानी

अमरीका-ईरान के बीच परमाणु मुद्दे पर छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे बुधवार को होने वाली अपनी ईरान यात्रा पर दोनों देश के बीच मध्यस्थता की भूमिका निभा सकते हैं, तो वहीं इससे पहले ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अमरीका पर ईरान के खिलाफ ‘आर्थिक आतंक’ फैलाने का आरोप लगाया है। हसन रूहानी ने यूरोपीय संघ (EU) से कहा कि वह अमरीका की ओर से ईरान की ओर से फैलाए जा रहे ‘आर्थिक आतंक’ पर लगाम लगाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि EU, 2015 में हुए परमाणु डील के अंतर्गत मंजूर हुए अपना दायित्व पूरा करें। रूहानी का दावा है, अमरीका के संयुक्त व्यापक कार्य योजना (JCPOA) से बाहर निकलने के बाद से कई देशों और क्षेत्रों की शांति पर बुरा प्रभाव पड़ा है। 
अगर EU के मुताबिक JCPOA के तहत ईरान और EU के साथ-साथ क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बरकरार रखना अनिवार्य है तो उन्हें के लिए व्यापक कदम उठाने चाहिए। रूहानी ने यह बयान जर्मन विदेश मंत्री हिके मास के साथ एक बैठक दौरान दिया। अमरीका ने परमाणु समझौते को साथ धोखाधड़ी की औऱ दूसरी ओर EU ने इसके लिए कोई जिम्मेदाराना कार्रवाई नहीं की। अमरीका ईरान पर भारी प्रतिबंध लगाकर अतिवाद फैला रहा है। अमरीका दावा करता है कि ईरान अभी भी परमाणु बम बनाने की योजना में है। इससे इनकार करते हुए रूहानी ने कहा, इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) अपनी 15 रिपोर्ट्स में ईरान की डील के प्रति वफादारी की जांच की है। रूहानी ने यकीन दिलाया कि ईरान क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए काम कर रहा है और अफगानिस्तान, इराक और सीरिया जैसे देशों में फैले आतंक से लड़ रहा है।

Related posts

Taliban attack against pro-govt forces kills atleast 25 in northern province of Baghlan : Afghanistan

aapnugujarat

Car bomb in eastern Afghanistan, 12 died

aapnugujarat

Next week ICE to remove millions of illegal aliens who have illicitly found their way into US : Trump

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1